scriptकिसानों ने वापस भेजी सर्वे टीम | Farmers sent back survey team | Patrika News
सूरत

किसानों ने वापस भेजी सर्वे टीम

टीम के जीपीएस ट्रोपोग्राफी सर्वे शुरू करते ही एकत्रित हो गए ग्रामीण और किसान

सूरतOct 30, 2020 / 10:19 pm

विनीत शर्मा

किसानों ने वापस भेजी सर्वे टीम

किसानों ने वापस भेजी सर्वे टीम

बारडोली. बारडोली तहसील के छित्रा गांव में वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए जीपीएस टोपोग्राफी सर्वे करने आयी टीम को किसानों ने वापस भेज दिया। उन्होंने मशीन से लिया गया डेटा भी डिलीट करवा दिया।

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण, भूमि की माप, भूमि सत्यापन को लेकर कई समय से विवाद चल रहा है। जमीन अधिग्रहण के तरीकों को लेकर किसानों में नाराजगी है। किसानों का आरोप है कि मामला अभी सुलझा नहीं है और सरकार ने सर्वे का काम शुरू करा दिया। गुरुवार शाम एक्सप्रेस हाइवे की टोपोग्राफी सर्वे के लिए चार सदस्यीय टीम छित्रा गांव पहुंची थी।
टीम के जीपीएस ट्रोपोग्राफी सर्वे शुरू करते ही ग्रामीण और किसान एकत्रित हो गए। किसानों की मंजूरी के बगैर ही जमीन में टीम सदस्यों के घुसने का किसानों ने विरोध किया। सर्वे के लिए आए संजय दास, सुबोध कुमार, महिंद्रा दास और सुभाष कुमार के साथ उनका विवाद भी हुआ। मौके पर जमा हुए लोगों ने जीपीएस मशीन से पूरा डेटा डिलीट करवा दिया।

Home / Surat / किसानों ने वापस भेजी सर्वे टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो