कोरोना वायरस से निपटने के उपायों का पहले ही दिन दिखा असर
सूरत. कोरोना वाइरस ने निपटने के उपाय सूरतीयों को सुबह उठते ही भारी पड़ गए। अधिकांश लोग जब स्वीमिंग पूल पहुंचे तो पता चला कि 31 मार्च तक इन्हें बंद कर दिया गया है। जैसे-जैसे दिन चढ़ा उनकी मुश्किलें और बढऩे लगीं। सार्वजनिक जगह थूकने पर लगाया जाने वाला चार्ज भी ढाई गुना कर दिया गया है। हालांकि दोपहर से पहले तक लोगों ने जान लिया कि मनपा प्रशासन ने 31 मार्च तक सार्वजनिक जगहों को लेकर कई व्यवस्थाएं बदली हैं और उन्हें इनका पालन करना होगा।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मनपा प्रशासन की ओर से शनिवार देर शाम जारी की गई गाइडलाइन के बाद अमल का पहला दिन ही अवकाश का दिन था। छुट्टी के दिन मौजमस्ती के शौकीन सूरतीयों के लिए रविवार की सुबह खासी मुश्किल भरी रही। स्वीमिंग पूलों पर सबसे ज्यादा भीड़ आमतौर पर रविवार को ही देखने को मिलती है। सुबह जैसे ही लोग स्वीमिंग पूल पर पहुंचे, पता चला कि आज तैरने को नहीं मिलेगा। यही नहीं यह व्यवस्था ३१ मार्च तक लागू रहेगी और तबतक लोगों को तैरने के लुत्फ से वंचित रहना होगा।
इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगने वाले दंड को सौ रुपए से बढ़ाकर ढाई सौ रुपए कर दिया है। इसका असर आगामी दिनों में देखने को मिल सकता है। हालांकि आमतौर पर शहर में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माने के यदा-कदा मामले ही सामने आते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सोमवार से मनपा प्रशासन इस पर कड़ाई से अमल कर सकती है। इसलिए गाइडलाइन जारी होने के बाद पहले कार्यदिवस पर लोगों को संभल कर सड़क पर चलना होगा।