सूरत

Surat/ प्रिंटिंग प्रेस में आग से नुकसान

वराछा रोड के अंकुर कॉम्प्लेक्स में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Jan 17, 2023
Surat/ प्रिंटिंग प्रेस में आग से नुकसान

सूरत. शहर के वराछा रोड के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में प्रिंटिंग प्रेस में मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण आग से लोगों में भय का माहौल हो गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण प्रिंटिंग का सामान जल गया।

दमकल विभाग के मुताबाकि वराछा थाने के सामने स्थित अंकुल शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भूतल पर लवली प्रिंटिंग प्रेस के नाम से प्रिंटिंग की दुकान है। बुधवार सुबह यहां प्रिंटिंग कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक मशीन में आग लग गई। आग लगते ही प्रेस में मौजूद सभी कर्मचारी बाहर निकल आए। उधर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे और उठते धुंए से लोगों में भय और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी बौछार तथा फॉम का छीड़काव कर आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी हरीश गढ़वी ने बताया कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे में प्रिंटिंग का सामान जल गया और मशीन को भी नुकसान पहुंचा है।

Published on:
17 Jan 2023 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर