सूरत

लेन-देन के विवाद में की जबरन वसूली

लेन-देन के विवाद में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुसकर १२.७५ लाख रुपए के सामान की जबरन वसूली के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्त

2 min read
Sep 28, 2017
Forcible recovery of transaction dispute

सूरत।लेन-देन के विवाद में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुसकर १२.७५ लाख रुपए के सामान की जबरन वसूली के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की खोज शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक उधना-भाठेना न्यू रामदेवनगर निवासी रमण पटेल, उसके पुत्र स्नेहल पटेल, निकुंज पटेल, पिन्टू पटेल और अन्य तीन जनों ने मिलकर गोडादरा श्याम सृष्टि सोसायटी निवासी रवि रंजन ठाकुर की दुकान में जबरन वसूली की। कुछ समय पहले रवि ने रमण पटेल के यहां से ग्रे कपड़ा उधार लिया था। इसके लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह रमण, स्नेहल, निकुंज, पिन्टू और अन्य तीन जने रिंग रोड मेट्रो टावर में रवि की न्यू विप्रा टैक्सटाइल नाम की दुकान पहुंचे।

उन्होंने दुकान में रखी कैंची दिखाकर विभिन्न पार्टियों के चैक, एटीएम कार्ड, कंप्यूटर,११० ताके, दो मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी, कलाई घड़ी आदि जबरन ले ली और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। रवि से शिकायत मिलने पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने देर रात रमण और स्नेहल को गिरफ्तार कर लिया।

फोगवा ने किया पुलिस कार्रवाई का विरोध

रमण और स्नेहल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फोगवा ने रविवार को सलाबतपुरा थाने में सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कनजरिया के समक्ष विरोध जताया। फोगवा के अध्यक्ष अशोक जीरावाला ने बताया कि अगर कोई वीवर व्यापारी को कपड़ा उधार देता है और व्यापारी समय पर उसका भुगतान नहीं कर उसे लगातार चक्कर लगवाता है, ऐसे में यदि वह वीवर व्यापारी के यहां से अपना माल वापस लेता है तो उसके खिलाफ अपराधी की तरह मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाती है। वह कैसे कारोबार करेगा? पुलिस को ऐसे मामलों में पूरी पड़ताल के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए। चाहिए।

Published on:
28 Sept 2017 04:42 am
Also Read
View All

अगली खबर