सूरत

पुरानी पाठ्य पुस्तकें पहुंचाएं, नि:शुल्क मिलेगी

नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के साथ राजस्थान पत्रिका भी मुहिम में सहभागी

less than 1 minute read
Mar 18, 2023
पुरानी पाठ्य पुस्तकें पहुंचाएं, नि:शुल्क मिलेगी,पुरानी पाठ्य पुस्तकें पहुंचाएं, नि:शुल्क मिलेगी,पुरानी पाठ्य पुस्तकें पहुंचाएं, नि:शुल्क मिलेगी

सूरत. नेशन फर्स्ट फाउंडेशन की तरफ से विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क मिल सकती हैं। 19 मार्च रविवार से 25 जून तक प्रत्येक रविवार सुबह 10:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या छात्र अपनी पुरानी पाठ्यपुस्तक जमा करवा सकता है और कोई भी छात्र यहां से नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। अब राजस्थान पत्रिका भी इस पुनीत मुहिम में नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के साथ जुड़कर कार्य कर रहा है। फाउंडेशन के संचालक सीए महेश चांडक ने बताया कि बुक फॉर एवर प्रोजेक्ट के तहत फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों से सेवा कार्य कर रहा है। प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में केजी से लेकर पीजी तक किताबें यहां पुहंचाए जा रही है और कई विद्यार्थी इसका लाभ ले चुके हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन की किताबें विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पुस्तक मेला आयोजित करके नि:शुल्क वितरित भी की जाती है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है कि ज्ञान देने वाली किताबें रद्दी में ना जाए, किसी की मदद या बचत के साथ उसका पुनः उपयोग हो सके और पेड़ भी कटने से बच सके। इसके लिए अणुव्रत द्वार के नजदीक धरती नमकीन के पास फ्रन्टर गार्टन प्री-स्कूल से प्रत्येक रविवार कोई भी पुस्तक प्राप्त करने या दान देने के लिए आवकार्य है। इस कार्य में कोई भी संस्था या व्यक्ति अपनी सोसाइटी या आसपास से किताबें इकट्ठा कर यहां जमा करवाने व वितरण व्यवस्था में सहभागी बन सकता है।

Updated on:
18 Mar 2023 11:35 pm
Published on:
18 Mar 2023 11:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर