सूरत

CHEATING : प्लॉट टाइटल क्लीयर बता कर लोगों के साथ की थी लाखों की ठगी

- ग्रीन हेवन इंडिया के संचालक पटेल बंधु गिरफ्तार # देश में पहली बार होगी स्कैटाथॉन, बच्चें देंगे मतदान जागरुकता का संदेश

2 min read
Nov 19, 2022
CHEATING : प्लॉट टाइटल क्लीयर बता कर लोगों के साथ की थी लाखों की ठगी

सूरत. लोगों को आसान किश्तों में प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में फरार चल रहे ग्रीन हेवन इंडिया के संचालक पटेल बंधुओं को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वेसू श्याम पैलेस निवासी केतन पटेल व अमित पटेल ने दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाखों की ठगी की थी।

दोनों ने 2011 में ग्रीन हेवन इंडिया डवलपर नाम से उधना मेन रोड स्थित दीपरेखा कॉम्प्लेक्स में कार्यालय खोला था। उन्होंने आसान किश्तों में अंकलेश्वर के सीसोदरा व अडादरा में दस्तावेज के साथ रिहायशी प्लॉट दिलवाने का झांसा दिया था। प्रॉपर्टी का टाइटल क्लीयर बताया था, जबकि उन्होंने जमीन का एनए नहीं करवाया था। लोगों से उनकी बचत की कमाई लेकर बुकिंग शुरू की और किश्तों में प्लॉट की राशि भी ले ली।

जब प्लॉट्स के दस्तावेज बना कर कब्जा देने का समय आया तो मुकर गए। उन्होंने प्लॉट धारकों को कब्जा रसीद बना कर देने की बात की। इससे क्षुब्ध पीडि़तों ने उधना थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। तब से दोनों फरार थे। उनके बारे में मुखबिर से क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षक भरत सिंह गोहिल को इनपुट मिले तो क्राइम ब्रांच की टीम ने वेसू से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

- सचिन जीआईडीसी में दर्ज है पांच मामले :

पुलिस ने बताया कि केतन व अमित दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ 2016 में सचिन जीआईडीसी थाने में भी नियोजित साजिश के तहत ठगी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें वे पकड़े भी जा चुके हैं।
-------------------------

देश में पहली बार होगी स्कैटाथॉन, बच्चें देंगे मतदान जागरुकता का संदेश

सूरत. मेराथॉन, साइक्लोथॉन के बाद रविवार को सूरत में पहली बार स्कैटॉथान का आयोजन होगा। इस इवेंट में 5 से 18 वर्ष की उम्र के करीब 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता सुबह साढ़े छह बजे पुलिस परेड ग्राउंड से शुरू होगी, जहां शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर व जिला कलेक्टर आयुष ओक फ्लेग ऑफ करेंगे। परेड ग्राउन्ड से डुमस रोड होते हुए स्कैटाथॉन राहुलराज मॉल तक जाएगी और वहां से यू टर्न होगा।

स्कैटाथॉन तीन, पांच व सात किलोमीटर की तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फन स्कैटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए टाइमर चिप लगाई जाएगी, जिसके जरिए सभी कैटेगिरीज में विजेताओं का चयन किया जाएगा। इवेंट के जरिए बच्चे मतदान के प्रति जागरुकता, नो ड्रग्स इन सूरत सिटी व सेफ सिटी सूरत का संदेश देंगे। आयोजकों का दावा है कि यह अपनी तरह का देश में पहला आयोजन है। इससे पहले कभी स्कैटाथॉन नहीं हुई है।
-------------------------

Published on:
19 Nov 2022 09:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर