सूरत

प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख

- सूरत स्टेशन को 10 दिन में प्लेटफार्म टिकट बिक्री से 48.74 लाख और उधना को 4.59 लाख रुपए की आय - दीपावली सीजन में रेलवे प्रशासन ने 10 रुपए की प्लेटफार्म टिकट कर दी थी 50 रुपए - रेलवे बोर्ड ने मुम्बई मंडल रेल प्रबंधक से वापस लिया प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार

2 min read
Nov 08, 2022
प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने कमाए 53 लाख

संजीव सिंह @ सूरत.

दीपावली सीजन में भीड़ पर नियंत्रण के लिए मुम्बई मंडल ने प्लेटफार्म टिकट की दर दस रुपए से 50 रुपए कर दी थी। प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर रेलवे ने सूरत और उधना स्टेशन से 53 लाख से अधिक की कमाई की है। इनमें सूरत स्टेशन को 10 दिन में प्लेटफार्म टिकट बिक्री से 48.74 लाख और उधना को 4.59 लाख रुपए की आय हुई है। इस बीच खबर है कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के डीआरएम को स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट दर बढ़ाने के पुराने आदेश को रद्द कर दिया है। इससे कभी भी टिकट के दाम बढऩे से यात्रियों को राहत मिल सकती है। हालांकि पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई निर्देश नहीं मिलने की बात कही है।

त्योहारों के सीजन में सूरत और उधना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ सबसे अधिक देखी जाती है। प्लेटफार्म पर भीड़ पर नियंत्रण के लिए रेलवे बोर्ड ने 2015 में मंडल रेल प्रबंधक को अस्थाई रूप से प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार दिया था। बताया जा रहा है कि बीती 4 नवंबर को रेलवे बोर्ड निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल ने नया आदेश जारी कर प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ाने के अधिकार को वापस ले लिया है। यानी मंडल रेल प्रबंधक अब अपने स्तर पर प्लेटफार्म टिकट के दाम तय नहीं कर पाएंगे। रेलवे बोर्ड ने यह परिपत्र सभी जोन को भेजा है।
इससे पहले दीपावली सीजन में मुम्बई मंडल रेल प्रबंधक ने 22 से 31 अक्टूबर तक सूरत, उधना, वलसाड, वापी, मुम्बई सेंट्रल और दादर स्टेशन पर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था। इससे परिजनों को स्टेशन पर छोडऩे और रिसीव करने के लिए जाने वाले यात्रियों को 50 रुपए में प्लेटफार्म टिकट खरीदना पड़ा था। उस समय पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि दिवाली और छठ तक सूरत स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं।

अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 22 से 31 अक्टूबर तक प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए पर बेचा गया था। सूरत रेलवे स्टेशन से इन पांच दिनों में 10 हजार से अधिक प्लेटफार्म टिकट बिके थे। वहीं उधना स्टेशन पर 25 अक्टूबर को सबसे अधिक 1687 प्लेटफार्म टिकट बिक्री हुई। भीड़ इतनी थी कि कई लोग तो बिना प्लेटफार्म टिकट लिए ही प्लेटफार्म पर पहुंच जाते थे। सीजन में सिर्फ 10 दिनों में सूरत स्टेशन को प्लेटफार्म टिकट से 48,74,750 रुपए की आय हुई। वहीं उधना स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट बिक्री से 4,59,250 रुपए की आय हुई।

Published on:
08 Nov 2022 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर