- सोशल मीडिया से संपर्क में आए युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला
सूरत. कतारगाम के एक होटल में युवती से बलात्कार के बाद उसका अश्लील वीडियो बना कर शादी के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक रामपुरा निवासी आरोपी आकाश वाधेला (19) ने 19 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार किया। सितम्बर 2021 में आकाश ने पीडि़त छात्रा को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। उसके बाद आकाश ने उसे कतारगाम क्षेत्र ओयो होटल में मिलने के लिए बुलाया।
वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। उसने पीडि़ता के अश्लील वीडियो भी बना लिए। फिर पीडि़ता को उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए दबाव डालने लगा। पीडि़ता ने मना किया तो उस पर तेजाब फेंक कर उसे जला देने की धमकी दी। आखिरकार पीडि़ता ने कतारगाम थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
-----------------
मंदिर को लेकर विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार व धमकी
सूरत. उत्राण की एक सोसायटी के पास स्थित हनुमान मंदिर को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान तहसीलदार की मौजूदगी में अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उत्राण पुलिस के मुताबिक आनंद धारा आश्रम के पास स्थित हनुमान मंदिर में सत्संग को लेकर दो पक्षों पटेल परिवार व परमार परिवार में विवाद चल रहा था। इसको लेकर सोमवार को तहसीलदार मौका मुआयना के लिए पहुंचे। उस दौरान सेजल पटेल, दिलीप पटेल, गीता पटेल, जागृति पटेल, हेमंत चुड़ावत व कल्पेश मि ी ने अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने अपशब्द कहे, झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी।
----------------------------
क्रिकेट सट्टे के दो करोड़ की वसूली के लिए युवक का अपहरण
सूरत. क्रिकेट सट्टे में दो करोड़ रुपए हारने वाले युवक का चाकू दिखा कर अपहरण कर बूकी समेत चार जनों ने उससे मारपीट की। पुलिस के मुताबिक नाना वराछा निर्मल नगर निवासी दीपक मोरडिया सोमवार रात कापोद्रा धारुकावाला कॉलेज के निकट से गुजर रहा था। उस दौरान कापोद्रा ममता पार्क निवासी विरल वाघाणी, मुकेश व अन्य तीन जनों ने चाकू दिखा कर एसयूवी में उसका अपहरण किया। उन्होंने क्रिकेट सट्टे में हारे हुए दो करोड़ रुपए की मांग कर उससे मारपीट की। उसके बाद रुपए नहीं देने पर उसके पूरे परिवार को उठ लेने की धमकी दी। उसके बाद उसे हाईवे पर छोड़ कर फरार हो गए। बाद में दीपक ने कापोद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
-----------------
हिमाचल का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,सूरत आकर करता था चोरी
सूरत. वेडरोड के जानकी अपार्टमेंट में हुई 6.18 लाख रुपए की चोरी का भेद उजागर कर क्राइम ब्रांच ने हिमाचल प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल के नागरोटा निवासी त्रिलोकसिंह उर्फ राहुल हिस्ट्रीशीटर है। वह उसके खिलाफ हिमाचल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अलग अलग राज्यों में चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो चुके है। वह 2018 में सूरत में लूट के मामले मे पकड़ा गया था। उस दौरान जेल में विकास उर्फ संदीप नाम के युवक से उसकी मित्रता हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद वह अपने घर गया। दो माह पूर्व विकास के पास लौटा फिर दोनों ने वेडरोड के अपार्टमेंट चोरी की थी। उसके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उसे लीनीयर बस स्टेण्ड के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
-------------
सीकर से 1.42 करोड़ की धोखाधड़ी का वांछित गिरफ्तार
सूरत. व्यापारियों के साथ 1.42 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पिछले छह साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के सीकर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि शर्मा छह साल पूर्व बोम्बे मार्केट में मारुति टेक्सटाइल के नाम से कपड़े का कारोबार करता था। उस दौरान व्यापारियों को विश्वास में लेकर उनसे बड़े पैमाने पर कपड़ा उधार लिया फिर बिना भुगतान किए दुकान बंद कर फरार हो गया था।
----------------
...