सूरत

इनके लिए ग्रीन जोन में बने रहना चुनौती से कम नहीं

नर्मदा जिले में सावधानी बरत रहा है प्रशासन, पड़ोसी जिले के दोबारा ऑरेंज जोन में आने के बाद और सजग हुआ नर्मदा प्रशासन

less than 1 minute read
May 10, 2020
ऑरेंज जोन में आया भरुच-नर्मदा, मिली राहत, लोगों में खुशी

भरुच/नर्मदा. कोरोना संक्रमण से निकलकर एक बार ग्रीन जोन में आने के बाद उसमें बने रहना ज्यादा मुश्किल चुनौती साबित हो रहा है। भरुच के ग्रीन जोन में आकर फिर ऑरेंज जोन में चले जाने से पड़ोसी जिले नर्मदा में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरी तरह से मुक्त चल रहे नर्मदा जिले के प्रशासन की ओर से काफी ज्यादा सर्तकता बरती जा रही है। रविवार को जिले में एक भी पाजिटिव केस सामने नही आया। शनिवार को जांच के लिए भेजे गये 14 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। रविवार को नौ सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में अभी तक स्वास्थय विभाग ने 79,694 लोगों का सर्वे किया है।

भरुच में लिए 42 सैम्पल

भरुच जिले में रविवार को 42 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग की 326 टीमें रविवार तक 2,90,039 व्यक्तियों का सर्वे कर चुकी हैं। जिले में 38 लोगों को फेसिलिटी क्वारन्टाइन और 1086 व्यक्तियों को होम क्वारन्टाइन किया गया है।

Published on:
10 May 2020 04:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर