- सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की व्यापारिक बैठक...
सूरत. दूसरे क्षेत्र के समान व्यापारिक क्षेत्र में भी सम्पर्क का बड़ा महत्व है। व्यापारी वर्ग के आपस में मजबूत सम्पर्क से समस्याएं कम हो जाती है और जो होती है, उनका समाधान सरलता से हो जाता है। यह बात रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में आमंत्रित वक्ताओं ने कही। बैठक का आयोजन सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया था।बैठक की शुरुआत में एसोसिएशन की नियमित चर्चा सदस्य व्यापारियों ने की। इसके बाद आढ़तिया फर्म के राजीव भाई ने बताया कि व्यापार के दौरान दोनों पक्ष के व्यापारियों की सभी तरह की जानकारी एक-दूसरे को होनी चाहिए। इसके अलावा दोनों के बीच सम्पर्क लगातार बना रहना चाहिए, ताकि व्यापार के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आप साझा रह सको। मेले पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने बताया कि मेला स्कीम बंद करके उसे एक्जीबिशन में बदल देना चाहिए। उसका सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
बैठक में अन्य वक्ता के रूप में शामिल रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट सोसायटी के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया ने बताया कि व्यापारी अपने उत्पाद की क्वालिटी और सेल-परचेज पर विशेष ध्यान देकर प्रतिष्ठान की ब्रांड इमेज व वेल्यू बनाकर चले तो व्यापार में दिक्कत नहीं आएगी। सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की कार्यशैली व्यापारियों के बीच प्रभावी है और यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इससे जुड़ रहे हैं और संगठन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है। बैठक में आमंत्रित वक्ता का एसोसिएशन के राजीव ओमर, राजकुमार चिरानिया, सुरेंद्र अग्रवाल आदि ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत-सत्कार किया। इस मौके पर आत्माराम बाजारी, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।