मृतकों में सर्वाधिक 17 छात्राएं, तीन छात्र और एक शिक्षिका की भी मौत
सूरत. सरथाणा के तक्षशिला आर्केड में २४ मई को हुए अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। इनमें 17 छात्राएं, 3 छात्र और 1 शिक्षिका शामिल है। 21 में से तीन की मौत बिल्डिंग के ऊपर से छलांग लगाने से हुई, जबकि अन्य लोगों की मौत आग की चपेट में आने और दम घुटने से हुई।
शुक्रवार शाम को हुए अग्निकांड के बाद शवों की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा था। रात के दौरान अधिकारी शिनाख्त के प्रयासों में जुटे रहे। फिलहाल सभी मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। प्रशासन ने मृतकों के नाम की सूची घोषित कर दी है।
ऐसे हुआ हादसा
सरथाणा जू के पास तक्षशिला आर्केड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अस्पताल, नर्सिग होम और ट्यूशन क्लासेज तथा फैशन इंस्टीट्यूट है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे दूसरी मंजिल पर ट्यूशन क्लास में शॉर्ट सॢकट के कारण आग भड़क उठी। मौजूद लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग और धुआं तीसरी और चौथी मंजिल तक फैल गया, जिससे कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए यहां से वहां भागने लगे। आग का विकराल रूप देख बचाव के लिए भी अन्य लोग आगे नहीं बढ़े। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और हादसे को बिग्रेड कॉल घोषित कर दिया। इसके बाद जिला कलक्टर धवल पटेल और मनपा के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और बचाव कार्य में जुटते, इससे पहले ही कोचिंग क्लास में फंसे बच्चों ने छलांग लगाना शुरू कर दिया। बच्चों को ऊपर से कूदते देख लोगों की चीखें निकल आई। हालांकि सभी बेबस नजर आए। करीब 15 बच्चों ने छलांग लगाई, जिससे वह घायल हो गए। सभी को स्मीमेर अस्पताल तथा पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं क्लास के अंदर आग की चपेट में आने से तथा धुएं के कारण दम घुटने से एक शिक्षिका समेत 21 जनों की मौत हो गई।
आग हादसे में मृतकों के नाम
एशा रमेश खडेला (17)
कृष्णा सुरेश भीकडिय़ा (21)
खुशाली दिलीप कोठडिय़ा (17)
रूद्र ईश्वर डोंडा (18)
मीत दिलीप सगाणी (17)
ईशा कांति काकडिय़ा (15)
हस्ती हितेश सुराणी (18)
जाह्नवी चतुर वसोया (17)
अंश मनसुख ठुम्मर (18)
जाह्नवी महेश वेकरिया (17)
रूमी रमेश बलर (17)
वसंती जयेश कानाणी (18)
कृति निलेश दयाला ( 17)
दृष्टि विनु खूंट (18)
ऋतु संजय साकरिया (19)
यश्वी दिनेश केवडिय़ा (17)
निसर्ग परेश कातोडिय़ा (17)
ग्रीष्मा जयसुख गजेरा (22)
मानसी प्रवीण वरसाणी (17)
हैप्पी दीपक पांचाणी (16)