- हत्या की आशंका के चलते छानबीन में जुटी सिंगणपोर पुलिस- रत्नकलाकार के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त, तीन दिन से था लापता
सूरत. दीपावली के दिन ही तापी नदी से सिंगणपोर पुलिस को एक युवक का धड़ बरामद हुआ है। उसके सिर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने दमकल दस्ते के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर नदी में सिर की तलाश शुरू कर दी है।मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक डी.वी. बलदाणिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कतारगाम उदयनगर निवासी विपुल पुत्र शंकर मकवाणा (22) के रूप में हुई है।
बनासकांठा जिले के वाव गांव का मूल निवासी विपुल सूरत में चौकबाजार क्षेत्र के हीरा कारखाने में रत्नकलाकार था और उदयनगर में गांव के ही दो तीन युवकों के साथ किराए पर रहता था। हीरा उद्योग की छुट्टियां पडऩे पर तीन दिन पूर्व ही उसके मित्र गांव चले गए थे। वह भी गांव जाने के लिए निकला था, लेकिन गांव नहीं पहुंचा। उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा था।
इस बीच सोमवार दोपहर करीब एक बजे किसी ने तापी नदी में शव देखा तो पुलिस को खबर की। सिंगणपोर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल दस्ते की मदद से शव निकलवाया तो सिर्फ धड़ था, सिर गायब था। हत्या की आशंका के चलते पुलिस तुरंत हरकत में आई और परिजनों को बुला कर शव की शिनाख्त करवाई। उसके बाद सिर का तलाश शुरू की। पुलिस की एक टीम मृतक के मित्रों व परिचितों से पूछताछ में जुटी है। उसके धड़ को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
---------------------
एटीएम तोड़ कर नकदी चुराने का प्रयास
सूरत. सचिन जीआइडीसी रोड नंबर-7 स्थित एक्सीस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ। चोर रुपए निकलाने में तो सफल नहीं हुए लेकिन मशीन व सीसीटीवी में तोडफ़ोड़ कर 12 हजार रुपए का नुकसान किया। पुलिस के मुताबिक चोरी रात में किसी समय हुई। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए फिर मशीन औजारों की मदद से मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। इस संबंध में बैंक के अधिकारी रमेश पटेल की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
----------------------------