Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 12:26:56 pm
Nokia T20 Tablet: मोबाइल फोन की दुनिया में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक नोकिया जल्द ही मार्केट में Nokia T20 के नाम से अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। दुनियाभर में नोकिया यूज़र्स और टैबलेट यूज़र्स को इसका इंतज़ार है।


Nokia T20 Tablet demo photo
नई दिल्ली। नोकिया (
Nokia) मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन युग से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का मार्केट में बोलबाला था। हालांकि आज का समय स्मार्टफोन्स और टैबलेट का है। हालांकि नोकिया स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही कदम रख चुकी है, पर अब जल्द ही कंपनी अब टैबलेट मार्केट में भी अपने नए टैबलेट (
Nokia T20 Tablet ) के साथ कदम रखने जा रही है।