12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सैमसंग लेकर आई दुनिया का सबसे पतला टैबलेट: गैलेक्सी टैब एस2

महज 5.6 एमएम की मोटाई वाले गैलेक्सी टैब एस2 ने तोड़ा एपल, सोनी और डेल के टैबलेट्स का रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 21, 2015

Samsung Galaxy Tab S2

Samsung Galaxy Tab S2

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग
ने स्लिम टैबलेट मार्केट पर धावा बोलते नया टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम से उतारा है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है यह दुनिया का
सबसे पतला (स्लिम) टैबलेट
है। कंपनी ने इस टैबलेट को 8 इंच और 9.7 इंच की दो साइज
में उतारा है।




यह भी पढ़ें- अब नहीं मिलेगा भारत सरकार का आकाश टैबलेट!

इनको दी टक्कर
गौतलब है कि इससे पहले सबसे स्लिम टैबलेट्स
का रिकॉर्ड एपल एयर3, सोनी एक्सपीरिया जेड4 और डेल वेन्यू 8 7000 के नाम था। ये
कंपनियां 6.1 एमएम साइज के टैबलेट्स उतार चुकी है। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2
टैबलेट
की मोटाई महज 5.6 इंच है। इसी के साथ यह दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट
है।



दो साइज के वेरियंट
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 को 8 इंच और 9.7 इंच की
दो साइज में उतारा गया है। कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही टैबलेट्स इस साल अगस्त से
बिक्री के लिए उपलब्ध होंगें। हालांकि इनकी कीमत का खुलासा भी बिक्री के समय ही
किया जाएगा।


Samsung Galaxy Tab S2 photo3



ये हैं खास फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S2 पिछले साल लॉन्च
हुए गैलेक्सी टैब एस 8.4 इंच तथा 10.5 इंच की तुलना में छोटी स्क्रीन वाले हैं।
इसके अलावा ये दोनों ही टैबलेट्स वजन में भी काफी हल्के हैं। कंपनी ने इनमें सुपर
अमोलेड डिस्पले दिया है जिसका रेजोल्युशन 2048x1536 पिक्सल है। ये एंड्रॉयड
लॉलीपॉप 5.0 ओएस पर काम करते हैं। इसके अलावा दोनों ही टैबलेट्स में 64 बिट
ऑक्टाकोर सैमसंग एग्जीनॉस 7420 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा तथा 2.1
फ्रंट कैमरे, 4000 एमएएच बैटरी तथा शेपरेट कवर कीपैड दिए गए हैं। इन दोनों ही
टैबलेटस में 32 जीबी और 64 जीबी मेमोरी वेरियंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा दोनों में
128 जीबी तक का मेमरी कार्ड लगता है।

Samsung Galaxy Tab S2 Photo4

ये भी पढ़ें

image