
देवली में रविवार को आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में परामर्श देते चिकित्सक।
देवली. जनसेवा समिति देवली व कृष्णगोपाल आयुर्वेद अस्पताल कालेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा।
समिति उपाध्यक्ष घीसालाल टेलर ने बताया कि शिविर में वैद्य सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी व उपवैद्य शिवराज सिंह जाट ने सिरदर्द, सूजन, मुखपाक, अजीर्ण, अम्ल-पित्त, एनीमिया सहित अन्य रोगों से ग्रस्त 115 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। वहीं रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी गई।
शिविर में समिति अध्यक्ष कानसिंह राणावत, श्यामलाल पारीक, सुरेन्द्र सिंह, सत्यनारायण गोयल, सुरेन्द्रपाल सिंह, चांदमल, शिवजीलाल प्रतिहार, बाबूलाल जैन, ओमप्रकाश दाधीच आदि ने सहयोग किया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
