scriptगांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पंचायत परिसर को तम्बाकू मुक्त करने की ली शपथ | Pledge to free tobacco in panchayat premises | Patrika News
टोंक

गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पंचायत परिसर को तम्बाकू मुक्त करने की ली शपथ

Sworn tobacco free: सरपंच के नेतृत्व में ग्राम पंचायत परिसर कठमाणा को तम्बाकू मुक्त बनाने को लेकर शपथ ली गई।
 

टोंकOct 05, 2019 / 05:23 pm

Vijay

गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पंचायत परिसर को तम्बाकू मुक्त करने की ली शपथ

गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पंचायत परिसर को तम्बाकू मुक्त करने की ली शपथ

पीपलू (रा.क.). उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठमाणा को सरपंच मनभर देवी के नेतृत्व में तम्बाकू मुक्त पंचायत, परिसर बनाने को लेकर शपथ ली गई। वहीं सरपंच ने कुष्ठरोग का अभिभाषण पढकऱ सुनाया। इस दौरान सरपंच मनभर मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा नाश का कारण है।
read more:जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ,जल्द निराकरण का दिया आश्वासन

इससे अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भी दूर रहने के लिए कहें और स्वयं भी इससे दूर रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्तबनाने को लेकर अभियान चलाने पर चर्चा की गई। इस मौके पंचायत प्रसार अधिकारी नंदकिशोर शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सूर्यकांत प्रजापत, कनिष्ठ लिपिक सीताराम गुर्जर, वार्ड पंच किशनलाल जाट, ग्रामीण शिवराज मीणा, देवलाल गुर्जर, प्रकाश मीना, हेमराज यादव, मनराज यादव, लक्ष्मण जाट, हनुमान गुर्जर उपस्थित थे।
read more: सांगोद नगर पालिका चेयरमैन ने बीच रोड पर ठेकेदार को मारे चांटे, भड़का वाल्मीकि समाज, वीडियो वायरल

श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
टोंक. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कलक्टर, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नेहरू पार्क में श्रमदान किया। कुछ पलों में पार्क की कचरा साफ हो गया। उन्होंने पार्क में कचरा, बिखरी पॉलीथिन, पाउच आदि को एकत्र कर नगर परिषद की मोबाइल कचरा वैन में डाला गया।
read more:पैसों का शॉटकर्ट: कच्चे रास्तों का परमिट लेकर पक्की सड़कों पर दौड़ रही निजी बसें, खाली लौट रही रोडवेज

कलक्टर के. के. शर्मा ने श्रमदान के बाद नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक सुनील कुमार, जमादार कन्हैयालाल, सहायक कर्मचारी विक्रम एवं अजय को बेहतर कार्य के लिए स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, एडीएम आनन्दी लाल वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी सी.एल.शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक अनुराग गौतम, सह संयोजक सुनील बंसल, सदस्य विकास विजयवर्गीय, जावेद इकबाल मौजूद थे। इधर, जयंती के तहत शनिवार को सामाजिक उत्थान दिवस मनाया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मनोज आर्य ने बताया कि सुबह 11 बजे मानव धर्म विकलांग सेवा संस्थान पन्नाधाय कॉलेज में जेरियाट्रिक पीडि़त, शारीरिक रूप से अक्षम, अपाहिज बच्चों और कुष्ठ पीडितों के साथ सामाजिक उत्थान से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Home / Tonk / गांधी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पंचायत परिसर को तम्बाकू मुक्त करने की ली शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो