scriptभाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताई | The achievements of the central government in the training camp | Patrika News
टोंक

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताई

भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर में दस सत्र आयोजित हुए।

टोंकFeb 28, 2021 / 09:12 pm

pawan sharma

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताई

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताई

उनियारा. भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर में दस सत्र आयोजित हुए। रविवार को अन्तिम सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की किसानों एवं बेरोजगारों से वादा खिलाफी, बिजली दरों में वृद्धि तथा अन्य क्षेत्र में सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में देवीप्रकाश तिवाड़ी, बाबूलाल कासलीवाल, शहर मण्डल नमोनारायण गोतम, चन्द्र प्रकाश जैन आदि ने मार्गदर्शन किया।

पात्र को मिले योजनाओं को लाभ

मोर (टोडारायसिंह.) . भाजपा देहात मण्डल मोर का चावण्ड माता मंदिर मोर तथा संवारिया मण्डल की खजुरिया बालाजी मंदिर परिसर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। वक्ताओं ने देश में किसानों के हितार्थ किए गए कार्य, केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार के तहत तिलहन, दलहन व अनाज के बढ़ाए समर्थन मूल्य की जानकारी दी। प्रशिक्षण में विधायक कन्हैया लाल चौधरी, मण्डल अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, सुभाष गालव, दिनेश गौतम, डीआर हंसराज मीणा, इंदुशेखर शर्मा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार भाजपा देहात मंडल ककोड़ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग थे। अध्यक्षता सोहन लाल धाकड़ ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ने की। इस दौरान भाजपा के बूंदी जिला प्रभारी नरेश बंसल, ककोड मंडल अध्यक्ष महावीर गुर्जर, रामदयाल जांगिड़ व रामबिलास गुर्जर मौजूद थे।

फोटो केप्सन-एमटी0103सीए- बनेठा के ककोड़ में भाजपा देहात मण्ड़ल के प्रशिक्षण शिविर मेंभाग लेते कार्यकर्ता।

विकास के कार्यों की जानकारी दी
निवाई. भाजपा देहात डांगरथल मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। सतीश चंदेल एवं मदनलाल सैनी ने इसकी शुरुआत की। सतीश चंदेल ने भाजपा के इतिहास एवं भाजपा के विकास के कार्यों की जानकारी दी। उप प्रधान दयाराम जाट ने बताया कि भाजपा की विचारधारा है कि देश का सर्वांगीण विकास हो। इस अवसर पर जिला महामंत्री रामनिवास गुर्जर, दीपक संगत, वीरेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री कमलेश चावला, प्रेमचंद शर्मा आदि मौजूद थे।
(नि.सं.)एनआईसीडी:-निवाई भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो