31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर दर्दनाक हादसा, वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Tonk Accident : बरोनी थाना क्षेत्र के वैष्णोदेवी मंदिर के समीप जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिया के समीप तेज गति से दौड़ रहे किसी वाहन की टक्कर से शनिवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Jan 31, 2026

मृतक युवकों की फाइल फोटो: पत्रिका नेटवर्क

टोंक। बरोनी थाना क्षेत्र के वैष्णोदेवी मंदिर के समीप जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिया के समीप तेज गति से दौड़ रहे किसी वाहन की टक्कर से शनिवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक सोहेला निवासी दिलखुश (18) पुत्र श्योकरण बैरवा तथा सरदारपुरा निवासी धर्मराज (20) पुत्र बनवारी बैरवा है। वहीं बाइक सवार अन्य युवक सरदारपुरा निवासी कालू है। पुलिस ने सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

तेज गति ने छीनी दो युवकों की जिंदगी

पुलिस उपाधीक्षक रामअवतार ने बताया कि दिलखुश, धर्मराज व कालू बाइक पर किसी काम से टोंक आए थे। टोंक शहर में काम पूरा कर वापस सोहेला की ओर बाइक से जा रहे थे। वैष्णो देवी मंदिर के समीप पुलिया से पहले ही पीछे से आ रहे तेज गति से वाहन ने उनके टक्कर मार दी। वाहन दिलखुश और धर्मराज को कुचलता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को दौड़ाकर फरार हो गया।

एक तरफा किया यातायात

घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान काफी देर तक हाईवे के जयपुर मार्ग को बंद करना पड़ा। शवों को एम्बुलेंस से टोंक रवाना करने के बाद हाईवे मार्ग को सुचारू किया।

Story Loader