27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: टोंक में बनास नदी पुल पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद पुल से लटका ट्रेलर, देख रहा युवक नदी में गिरा

Road Accident: राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार की रात बनास नदी पुल पर कंटेनर को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर नदी में लटक गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Kamal Mishra

Jan 27, 2026

tonk accident

हादसे के दौरान की तस्वीर (फोटो-पत्रिका)

टोंक। जिले में मंगलवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक्सीडेंट को नजदीक से देख रहा युवक नदी में गिर गया। वहीं ड्राइवर गंभीर घायल है। टोंक-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनास नदी पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुल पर खड़े एक कंटेनर को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर पुल पर असंतुलित होकर झूलता हुआ नजर आया, जिससे कुछ देर के लिए लोगों की सांसें थम गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर तकनीकी खराबी के कारण पुल पर खड़ा था। चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर लिया था और समस्या दूर करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर तेज गति में था। चालक ट्रेलर पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह सीधे कंटेनर से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रेलर का अगला हिस्सा पुल के किनारे लटक गया, जिससे यह आशंका बन गई कि कहीं वाहन नदी में न गिर जाए।

ड्राइवर की हालत स्थिर

हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत टोंक जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में घायल चालक का उपचार जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, ट्रेलर चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

हाइवे पर लगा जाम

घटना के बाद कुछ समय के लिए टोंक-जयपुर रोड पर यातायात बाधित हो गया। पुल पर दोनों भारी वाहन फंसे होने के कारण वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। इसके बाद यातायात को धीरे-धीरे सुचारु कराया गया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि यदि ट्रेलर पुल से नीचे गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।