
kapil sharma and sunil grover
जैसा की हम सब जानते हैं पिछले साल दी कपिल शर्मा शो के दौरान ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच काफी अनबन हो गई थी जिसके चलते सुनील ने दी कपिल शर्मा शो को गुड बॅाय कह दिया था। कपिल के सोशल मीडिया पर माफी मांगने के बाद भी सुनील ने शो में वापसी करने से साफ इनकार कर दिया था। लेकिन लगता है अब सुनील ग्रोवर का गुस्सा ठंडा हो रहा है।
जी हां आपने बिलकुल ठीक सुना इस बार सुनील ग्रोवर की कपिल शर्मा को लेकर एक सॅाफ्ट कॅार्नर दिखाई दिया।
हाल ही में सुनील ग्रोवर के एक फैन ने जब उनसे सोशल मीडिया पर पूछा की वो कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी के लिए क्या कहेंगे तो सुनील ने लिखा,- ऑल दी बैस्ट!!!
All the best! https://t.co/UCO3VpIyWM
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 23, 2017
इस बात से ही कपिल और सुनील के फैन्स इतने खुश हुए की उनके सिर्फ इन तीन शब्दों पर 1000 से भी ज्यादा लाइक्स और 100 से भी ज्यादा रीट्वीट्स आ गए।
चौंकाने वाली बात तो ये है की इस ट्वीट पर कपिल शर्मा ने भी लिखा और कहा,- थैंक्यू पाजी...
Thank You Paaji
— KAPIL (@FilmRaazi) August 23, 2017
खेर इनकी ये छोटी शुरुवात ही फैन्स के लिए काफी है। वैसे देखा जाए तो फिल्म फिरंगी सुनील ग्रोवर के लिए भी बहुत खास है। फिरंगी की चर्चा तब से हो रही है जब से सुनील और कपिल के बीच गहरी दोस्ती थी। उन दिनों शो के दौरान अक्सर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया करते थे।
उम्मीद करते हैं की सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की दूरियां एक बार फिर दोस्ती में बदल जाए और वे जल्द से जल्द दी कपिल शर्मा शो में वापसी कर लें।
Updated on:
25 Aug 2017 04:05 pm
Published on:
25 Aug 2017 03:57 pm
बड़ी खबरें
View AllTv Entertainment
ट्रेंडिंग
