10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शक्ति, जुनून और बदले की भावना लिए लौटी नागिन-3

शक्ति, जुनून और बदले की भावना लिए नागिन का तीसरा भाग शनिवार से टीवी के छोटे परदे पर प्रदर्शित होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

शक्ति, जुनून और बदले की भावना लिए लौटी नागिन-3

- आज से हर शनिवार व रविवार को टीवी के परदे पर
कोलकाता.

शक्ति , जुनून और बदले की भावना लिए नागिन का तीसरा भाग शनिवार से टीवी के छोटे परदे पर प्रदर्शित होने जा रहा है। कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक ने इससे पहले अपने मूल में अलौकिक रहस्यवाद के साथ दो संस्करणों में दर्शकों को मुग्ध किया है। धारावाहिक के लोकप्रिय चेहरों में करिश्मा तन्ना, अनिता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, रजत टोकस, अंकित मोहन, रक्षंदा खान और चेतन हंसराज के साथ नए कलाकारों की टोली है। बालाजी टेलीफिल्मस ने धारावाहिक को बनाया है। जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार को रात ८ बजे से होगा। धारावाहिक निर्माता कम्पनी की प्रोग्रामिंग प्रमुख मनीषा शर्मा के अनुसार नागिन के नए प्रतिशोध ड्रामा को लेकर वह काफी रोमांच महसूस कर रही हैं। नागिन उनके लिए बहुत ही खास शो है। धारावाहिक का हर सीजन इस दृष्टि से अद्वितीय होता है कि एक षडयंत्रकारी कथानक पर से कैसे पर्दा उठता है। शर्मा कहती हैं कि दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए हम एक शानदार स्टार-कास्ट के साथ कहीं अधिक लुभावनी अवधारणा को पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं। धारावाहिक में रूही(करिश्मा तन्ना) एक इच्छाधारी नागिन है जो अपने प्रेमी विक्रांत(रजत टोकस)के साथ मिलन करने के लिए १०० से अधिक वर्षों से इंतजार कर रही हैं। नाग-नागिन अपनी होने वाली शादी और जीवन-भर साथ रहने की उम्मीद से अपनी नई जिंदगी शुरू करने के इंतजार में है। हालांकि इस जोड़े पर युवाओं का एक समूह अचानक हमला कर विक्रांत को मार देता है। इस तरह रहस्य में लिपटे प्यार के लिए बदला लेने की कहानी शुरू होती है। धारावाहिक में रूही की कहानी है क्योंकि वह अपने प्रेमी के हत्यारों के खिलाफ अपना बदला लेती है। नागिन-3 में ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स को और भी बेहतर किया गया है।