दिग्गज अभिनेत्री नीलू कोहली के पति का निधन, घर के बाथरूम में मिली डेड बॉडी
नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 10:55:54 am
Nilu Kohli husband Harminder Singh Kohli death: एक्ट्रेस नीलू कोहली टीवी और फिल्मों की दुनिया का जाना माना नाम हैं। ये कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। अब एक्ट्रेस से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह का निधन हो गया है। उनका शव घर के बाथरूम में मिला है।


nilu kohli
Nilu Kohli husband Harminder Singh Kohli death: एक्ट्रेस नीलू कोहली की टीवी के चर्चित चेहरों में की जाती है। ये कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। खबर है कि नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का निधन हो गया है। हरमिंदर सिंह का शव बाथरूम में मिला था। बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ थे। बीते शुक्रवार वो गुरुद्वारे भी गए थे। वहां से लौटने के बाद जब वो बाथरूम गए तो काफी समय तक नहीं लौटे। बाद में घर में मौजूद हैल्पर ने उन्हें ढूंढा तो वो बाथरूम गिरे हुए मिले, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी।