scripttiger shroff dating sara ali khan after breaking up with disha patani | दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद सारा अली खान को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ! वायरल हो रहे इस ट्वीट न मचाई खलबली | Patrika News

दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद सारा अली खान को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ! वायरल हो रहे इस ट्वीट न मचाई खलबली

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 10:20:49 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Tiger Shroff dating Sara Ali Khan: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक वक्त पर बॉलीवुड के खूबसूरत कपल्स में गिने जाते थे। मगर, कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप कर लिया था। ऐसे में अब दोनों आगे बढ़ गए हैं। वहीं खबर आ रही है कि दिशा से ब्रेकअप के बाद टाइगर की जिंदगी में कोई और आ गया है।

tiger shroff dating sara ali khan
tiger shroff dating sara ali khan
Tiger Shroff dating Sara Ali Khan: बी- टाउन के मशहूर कपल में से एक अभिनेता टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी को हर कोई पसंद करता था। दोनों के इश्क के चर्चे मनोरंजन जगत में खूब होते थे। दोनों के ब्रेकअप ने सभी को हिलाकर रख दिया था। दोनों ने रिश्ते के 6 साल बाद ये रिश्ता खत्म कर दिया था। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के ब्रेकअप की खबरों ने बीते दिन फैंस का खूब अटैंशन ग्रैब किया। हालांकि, इन दोनों सितारों ने ना तो कभी अपने रिलेशनशिप में होने की, ना ही ब्रेकअप की कोई जानकारी दी, लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्टर की जिंदगी में किसी की एंट्री हो गई है
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.