13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दुर्घटना का आरोप लगाकर जबरन करते थे झगड़ा, फिर शिकार के फंसने पर लूट लेते थे सारा माल

चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, तीन दिन पहले हवाला रोड पर युवक से लूटी चेन

less than 1 minute read
Google source verification

कार व अन्य वाहनों के पास अपनी मोटरसाइकिल से कट लगाने व बाद में उन पर जबरन दुर्घटना का आरोप लगाते हुए झगड़ा कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को अम्बामाता पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने तीन दिन पहले ओटीसी स्कीम मुकेश पुत्र अर्जुनलाल सुथार से मारपीट कर सोने की चेन लूटी थी।

READ MORE: उदयपुर के गांवों से भैंसे पहुंच रही थी दिल्ली-जयपुर, आप भी जाने बिना नहीं रह पाएंगे ये राज...

थानाािधकारी चंद्र पुरोहित ने बताया कि गत 3 मई को मुकेश सुथार अपनी कार से हवाला तिराहे पर गया था, वहां पर एक लॉरी पर खाना पैक करवा रहा था तब ही मोटरसाइकिल पर महावतवाड़ी घंटाघर निवासी सद्दाम ऊर्फ सद्दू ऊर्फ शादाब पुत्र सिकंदर खान, जाटवाड़ी निवासी नदीम पुत्र अकरम एक अपचारी बालक के साथ वहां पहुंचे। सद्दाम ने वहां मुकेश को उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का झूठा आरोप लगाते हुए झगड़ा किया। मुकेश ने जब मना किया तो उसने मौके पर चलने की बात कहते हुए उसकी कार में बैठ गए। तीनों आरोपी मुकेश को सुनसान जगह ले गए, वहां मारपीट कर चाकू दिखाते हुए उसके गले में पहनी सोने की चेन खींच ली। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया व अपचारी को भी दबोचा। सद्दाम के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

image