- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत
- प्रदेश में कोविड से 89 राशन डीलर्स की मौत
- केवल 46 के परिजनों को सहायता
उदयपुर . कोरोना काल में जिन्होंने खुद के जीवन की बाजी लगाकर लोगों को राशन उपलब्ध करवाया, अब उनके परिजनों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। प्रदेश में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्हें अब तक कोरोना में मिलने वाली सरकारी सहायता नहीं मिली। हालात ये है कि प्रदेश के कुल 89 राशन डीलर्स की मौत कोविड काल में हुई थी, जिनमें से सरकार के 46 के परिजनों को सहायता दी है, जबकि अन्य को अब तक सहायता राशि का इंतजार है।
--------
50 लाख रुपए की सहायता का इंतजारसरकार ने कोरोना से होने वाली मौत पर आश्रितों को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। ऐसे में अब तक इन परिवारों को ये राशि नहीं मिली है। कोविड 19 से संक्रमित होने तथा इलाज के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर उसके आश्रित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि तय की गई थी।
-----------
उदयपुर में हुई थी दो डीलर्स की मौत
उदयपुर जिले में दो राशन डीलर्स की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, लेकिन अब तक उनके परिजनों को सहायता राशि नहीं मिल पाई है। खास बात ये है कि पहले भेजे गए आवेदन में कोई कमी बताई गई थी, इसे पूर्ण कर विभाग ने फाइल जयपुर सरकार को भेज रखी है, लेकिन अब तक राशि नहीं मिल पाई है।
-------
दोनों आवेदनों में कुछ कमी थी, इसे ठीक करके फिर से जयपुर भेजा गया है, ताकि अब जल्द से ये राशि मिल सके। विभागीय प्रक्रिया जारी है, जल्द ही यह राशि मिल सकेगी।नरेश बुनकर, जिला रसद अधिकारी उदयपुर