
झाड़ोल. उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के बाघपुरा कस्बे में रहने वाले लोगों को गंदा पानी पीने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जलदाय विभाग द्वारा कस्बे में जलापूर्ति के लिए टंकियों में फिल्टर लगा रखे हैं, लेकिन लंबे समय से फिल्टर और टंकियों की सफाई नहीं हुई। इससे बिना फिल्टर किए पानी सीधा घरों में पहुंच रहा है और पेट दर्द, दस्त जैसी कई बीमारियां फैल रही है।
राज्य सरकार द्वारा करीब 6 माह पूर्व फिल्टर और टंकियों की सफाई करने को लेकर टेंडर निकाला गया। इस दौरान एक ठेकेदार को टंकियों और फिल्टर की सफाई का टेंडर हुआ। इस ठेकेदार ने एक स्थानीय ठेकेदार को टंकियों और फिल्टर की सफाई का ठेका तो दे दिया लेकिन स्थानीय ठेकेदार को भुगतान नहीं करने पर काम पूरा नहीं हो सका।
स्थानीय ठेकेदार को नहीं किया भुगतान, मुख्य दरवाजे के बाहर अपना ताला लगा दिया : टंकियों और फिल्टर की सफाई करने वाले ठेकेदार द्वारा एक स्थानीय ठेकेदार को कम का ठेका दे दिया। जब स्थानीय ठेकेदार द्वारा आधा काम पूरा कर ठेकेदार से भुगतान राशि की मांग की। इस पर ठेकेदार द्वारा स्थानीय ठेकेदार को रुपए नहीं देने पर उसने सफाई का काम बंद कर दिया तथा मेन गेट के बाहर अपना ताला लगा लिया। हालात यह है कि पंप चालक फाटक फांदकर अंदर पहुंचता है और कस्बे में जलापूर्ति के लिए पंप चालू कर रहा है।
6 माह से अधूरा पड़ा सफाई का काम
बाघपुरा कस्बे में प्लांट पर पिछले 6 माह से टंकियों और फिल्टर की सफाई का काम पूर्ण नहीं होने के कारण कस्बे वासी गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इनका कहना है....
ठेकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्वक काम किया जा रहा है। मुख्य ठेकेदार द्वारा इस तरह से स्थानीय ठेकेदार को काम देना और उसको भुगतान नही देने के कारण लेबर भुगतान बकाया चल रहा है। इसी वजह से स्थानीय ठेकेदार द्वारा सफाई का काम नहीं किया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदार ने मुख्य गेट पर भी ताला लगा दिया है। इससे पंप चालक को प्लांट मे आने जाने में समस्या हो रही है।
- निर्मल दर्जी, पूर्व उप सरपंच, ग्राम पंचायत बाघपुरा, पंचायत समिति झाड़ोल
बाघपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्या की जानकारी मिली है। मैंने अभी ही कार्यभार ग्रहण किया है, पूर्व की जानकारी मुझें नहीं थी। शीघ्र ही बाघपुरा वासियों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
- सीमा यादव, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, झाड़ोल
Published on:
08 May 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
