scriptराजस्थान की इस विश्व प्रसिद्ध झील में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बोट, पर्यटकों को मिलेगा रोमांच | Electric boats will now run in this world famous lake of Rajasthan, tourists will get thrill | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान की इस विश्व प्रसिद्ध झील में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बोट, पर्यटकों को मिलेगा रोमांच

जिस कंपनी को इलेक्ट्रिक बोट चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, उसके प्रतिनिधियों ने बोट का ट्रायल रन भी किया है। कंपनी का कहना है कि प्रशासन ने जो भी प्रक्रिया तय की है, उसे पूरा करने के बाद नावों का संचालन जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

उदयपुरApr 29, 2024 / 05:15 pm

जमील खान

उदयपुर की पिछोला लेक में प्रदूषण कम करने के लिए प्रशासन बिजली से चलने वाली नाव चलाएगा। इसके लिए पहले चरण के लिए तीन नाव आ चुकी हैं। इसके अलावा 13 और बोट आएंगी। प्रशासन का कहना है कि इन नावों के चलाने से पिछोला के अलावा अन्य झीलों को भी प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल इन झीलों पर पेट्रोल से चलने वाली नावों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हें धीरे-धीरे बंद कर दिया जाएगा।
पर्यावरण के अनुकूल हैं नावें
पिछोला के अलावा अन्य झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल इन इलेक्ट्रिक नावों को मंजूरी दी गई है। नगर निगम ने जिस कंपनी को ये नावें चलाने के लिए कहा है, उसे भी सख्त हिदायत दी गई है कि पर्यावरण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, इसके लिए कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले चरण में तीन नावों की आपूर्ति भी कर दी है। कुल 16 नावें चलाई जाएंगी, इसके चलते कंपनी 13 नावों की आपूर्ति और करेगी।
कंपनी ने किया ट्रायल
जिस कंपनी को इलेक्ट्रिक बोट चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, उसके प्रतिनिधियों ने बोट का ट्रायल रन भी किया है। कंपनी का कहना है कि प्रशासन ने जो भी प्रक्रिया तय की है, उसे पूरा करने के बाद नावों का संचालन जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
कोर्ट ने दिखाई सख्ती
शहर की पिछोला सहित अन्य झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए पेट्रोल से चलने वाली नावों पर कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आए प्रशासन ने इन नावों को मंजूरी दी है। ठेका मिलने के बाद कंपनी ने शुरुआती दौर में बिजली से चलने वाली तीन नावों की आपूर्ति कर दी है। इन नावों में कुल 20 लोग बैठक सकेंगे और इसमें दो बैट्री लगी हुई हैं।

Home / Udaipur / राजस्थान की इस विश्व प्रसिद्ध झील में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बोट, पर्यटकों को मिलेगा रोमांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो