Gaurav Path uadipur news 4 वर्ष बाद सड़क बनी न डामरीकरण हुआ
झाड़ोल. (उदयपुर )ग्राम पंचायत माणस में करीब चार वर्ष पूर्व गौरवपथ निर्माण के लिए डामरीकरण सड$क तोड़ी गई लेकिन आज तक गौरवपथ का निर्माण हुआ और न ही तोडी़ गई सड़क पर डामरीकरण ही हुआ। जबकि सड़क के क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों सहित वाहन चालक परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक किलोमीटर तक सीसी सड$क का निर्माण करने की योजना के तहत मुख्य मार्ग से माणस गांव में जाने वाली सड$क पर गौरवपथ निर्माण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सहमति दे दी गई। ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू करते हुए डामरीकरण तोड़ दिया गया, खोदने के बाद ठेकेदार वापस ही नहीं आया। चार वर्षों से खुदी हुई सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी समस्या हो रही है।
गौरवपथ नहीं तो डामरीकरण ही हो
सरपंच मीरा देवी द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय की मुख्य सड़क खस्ताहाल होने को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर 181से लेकर जिला कलक्टर, प्रशासन गांवों के संग, साधारण सभा, उपखंड अधिकारी समेत कई जनप्रतिनिधियों को माणस गौरवपथ बनाने को लेकर ज्ञापन एवं शिकायत की गई लेकिन गौरवपथ का निर्माण नहीं हुआ।
इनका कहना है
गौरवपथ निर्माण की आस में जो डामरीकरण सड$क थी उसे भी खोद दिया। गौरवपथ नहीं बन सकता तो कम से कम डामरीकरण सड$क तो बना दी जाए। हम बार-बार ज्ञापन देकर थक गए हैं। अब सड$क नहीं बनने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मीरा देवी, सरपंच, माणस
हां मामला ध्यान में हैं। उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर सडक निर्माण का कोई हल निकाला जाएगा।
आरएन मीणा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण खंड, कोटड़ा