
कोटड़ा. उदयपुर जिले के कोटड़ा पंचायत समिति के क्यारी ग्राम पंचायत स्थित सेई कला आंगनबाड़ी भवन जर्जर है। यह भवन इतना पुराना हो चुका है कि छत की अधिकतर पट्टियां भी टूटकर गिर चुकी है और कभी भी ढह सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी गरासिया ने बताया कि बारिश के दिनों में छत से पानी सीधा अंदर गिरता है, जिससे आंगनबाड़ी भवन में जाने से भी डर लगता है, वहीं अनहोनी घटना के डर से परिजन भी बच्चों को भेजने से कतराने लगे हैं। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
कोटड़ा में साक्षरता दर बढ़ाने को युवा आगे आएं
कोटड़ा. आदिवासी संस्थान की ओर से 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के वे युवा, जो पढाई छोड़ चुके हैं उनके लिए 3 दिवसीय आजीविका उन्मुखी जीवन कौशल पाठ्यक्रम का आयोजन खाखडी में हुआ। संस्थान के अकादमिक समन्वयक होमाराम गरायिया ने कहा कि लक्ष्य को तय कर उसको पूरा करने के पीछे लग जाओ, सफलता मिलना शुरू हो जाएगी। लखन ने झिझक दूर करने के उपाय बताए व कार्यों की जानकारी के संबंध में विचार रखे। असलम मंसूरी ने परिश्रम, लक्ष्य व रोजगार प्राप्ति के सूत्र बताए। कोटड़ा में शिक्षा की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर साक्षरता दर देश आजाद होने के बाद भी 27 प्रतिशत ही है। इसको सुधारने के लिए कोटड़ा के युवाओं को आगे आना होगा। मोईन शेख ने साइबर, स्वास्थ्य और रक्षा के बारे में जानकारी दी। प्रतीक शर्मा व प्रवीण कुमार, बाबूलाल गमार ने भी विचार रखे। राजस्थान आदिवासी अधिकार मंच के संयोजक धरमचंद खैर ने सरकार की ओर से संचालित की जा रही बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी दी। आदिवासी विकास मंच से चन्दु राम गरासिया, रेमश कुमार गरासिया, राजेन्द्र कुमार आदि ने भी विचार रखे। तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन अन्नालाल खैर, अजीत कुमार, लक्ष्मण लाल ने किया।
Video : मुख्यमंत्री उदयपुर में : मुख्यमंत्री को खेमपुर मावली के प्रतिभावान छात्र अर्जुन ने एक सांस में सुनाएं 50 जिलों के नाम, देखे वीडियो..............
Published on:
09 May 2023 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
