मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में नेक टीम की विजिट और निरीक्षण की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में गुरुवार को सभी विभागों का मॉक प्रेजेंटेशन कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में नेक टीम की विजिट और निरीक्षण की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में गुरुवार को सभी विभागों का मॉक प्रेजेंटेशन कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि इस मॉक प्रेजेंटेशन को दो भागों में बांटा गया। पहला प्रजेंटेशन कुलपति सचिवालय में हुआ।
जिसमें स्वयं कुलपति सुनीता मिश्रा एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता प्रोफेसर महीप भटनागर ने विभागों की उपलब्धियां को देखा और सुझाव दिए। दूसरा प्रेजेंटेशन विश्वविद्यालय अतिथि गृह सभागार में हुआ। जहां राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत एवं प्रोफेसर एन लक्ष्मी ने प्रजेंटेशन देखा। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार, विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीपी जैन एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मुकेश माथुर ने प्रेजेंटेशन दिया।
बॉटनी, केमिस्ट्री, फिलासफी, प्राकृत जेनॉलॉजी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, अंग्रेजी भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान आदि को लेकर विभाग अध्यक्षों ने प्रस्तुतिकरण दिया। आईक्यूएसी के चेयरमैन प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि शुक्रवार को दूसरे दिन शेष विभागों के प्रेजेंटेशन होंगे। जिसमें गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएस ठाकुर, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीके बाजपेयी विषय विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे।