- गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव 21 किलोमीटर तक यात्रा
उदयपुर. शिव महोत्सव समिति की ओर से नाग पंचमी पर गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक निकलने वाली कावड यात्रा को लेकर रविवार को गंगु कुंड परिसर में बैठक हुई। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शर्मा ने बताया कि श्रावण मास की नाग पंचमी पर 21 अगस्त को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर तक 18वीं कावड यात्रा निकाली जाएगी। समिति की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पिछले वर्ष आठ हजार कावड़ियों ने महादेव का अभिषेक किया। इस बार 10 हजार का लक्ष्य है।
कावड़ यात्रा को लेकर शहर के सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों की भागीदारी के लिए आगामी 30 जुलाई को सुबह 11 बजे गंगु परिसर में बैठक होगी।
प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत बताया कि बैठक में गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी , पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, गंगु विकास समिति के सचिव महेश भावसार, बजरंग सेना मेवाड़ के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार, यशवंत चौधरी, उदय सिंह देवड़ा, नवीन व्यास, गौरव त्रिवेदी, सुमित सेठ, भागीरथ सिंह जोधा, देवेन्द्र बेरवा, नरेश वैष्णव, चुन्नीलाल सुथार आदि ने सुझाव दिए।