scriptनेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, लगाया जाम | udaipur local news | Patrika News
उदयपुर

नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, लगाया जाम

अधिकारियों ने समझाइश कर खुलवाया मार्ग

उदयपुरDec 07, 2023 / 01:18 am

surendra rao

नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, लगाया जाम

नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, लगाया जाम

उदयपुर. झाड़ोल. ओगणा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड़ा के कालीघार गांव के रूपा (53) पुत्र चेना भगोरा शनिवार
गुमशुदा है। इसे लेकर ओगणा थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हाइवे 58 ई मार्ग पर सुबह 8 बजे सैकड़ों ग्रामीणों व महिलाओं ने झाड़ापीपला चौराहे पर सड़क के बीच टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्ग जाम किया। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत फलासिया थाना अधिकारी करनाराम, पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी व थाना अधिकारी उत्तम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। यहां करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक ओड़़ा के कालीघार पहुंचे। जहां परिजनों के साथ पूरी जानकारी लेकर बयान लिए गए। इधर, परिजनों को रूपा की हत्या का डर सता रहा है।
……………………….

चोरी की वारदातों पर जताया रोष
ग्रामीणों ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

मूंगाणा. समीपवर्ती नया बोरिया गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों द्वारा चंद्र प्रभु जैन मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। आसपास लोग जाग जाने से चोर भाग छूटे। नया बोरिया के ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक सप्ताह से चोर सक्रिय है। गांव में स्थित ठाकुर जी मंदिर में भी घंटा तोड़कर ले गए, इसी गांव में दिनेश कुमार प्रजापत के घर के भी ताले तोड़े लेकिन हाथ कुछ लगा नहीं। चोरी को लेकर नयाबोरिया के ग्रामीणों ने धरियावद पुलिस उप अधीक्षक धनफुल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नया बोरिया गांव मूंगाणा पुलिस चौकी सर्कल से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, इस गांव में कभी भी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त नहीं की जाती है, जिससे चोर बेखौफ है। रात 9:00 बजे के बाद मूंगाणा से नया बोरिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर लूट की वारदातें होती हैं। ग्रामीणों ने गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। मूंगाणा, नया बोरिया गांव से सैकड़ों की तादात में जैन समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। मूंगाणा निवासी गट्टू लाल जैन ने बताया कि पारसोला थाना क्षेत्र की मूंगाणा पुलिस चौकी में सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज होते हैं, सुविधा नहीं होने से थाने से वहां पहुंचने में काफी समय लग जाता है, इसलिए यहां एक जीप की व्यवस्था की जाए। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि शीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने का प्रयास करेंगे। पुलिस गश्त एवं वाहन को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर हितेश कुमार जैन, पदम कुमार जैन, शिवराज सिंह राणावत, चिमनलाल जैन, बाबूलाल जैन, दिनेश कुमार जैन आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Udaipur / नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन, लगाया जाम

ट्रेंडिंग वीडियो