उदयपुर

गनीमत रही कि बच गए परिवार के लोग

बजरी खाली कर लौटते समय अनियंत्रित डंपर दीवार तोड़ घर के आंगन में घुसा

less than 1 minute read
Feb 17, 2024
गनीमत रही कि बच गए परिवार के लोग

उदयपुर.सराडा. सलूम्बर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में बजरी खाली कर लौटते समय अनियंत्रित डंपर दीवार तोड़कर घर के आंगन में घुस गया। जानकारी के अनुसार देर रात बलुआ के अमरा घाटी स्थित एक मकान में तेज रफ्तार डंपर घर की दीवार तोड़ आंगन में घुस गया। डंपर की चपेट में आने से बचे परिवार के लोग बाल- बाल बच गए।

मकान मालिक भैरूलाल कलाल के वहां देर रात हादसा हुआ। हादसे में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दीवार, टॉयलेट, बाथरूम व आंगन में खड़ी वेन को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही दीवार से टकराने से तेज रफ्तार डंपर बंद हो गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर सराडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में पुलिस में किसी तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है।

.......................................

इधर, सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की मौत
जयसमंद .उदयपुर-जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार अमरपुरा निवासी गंगाराम उर्फ गांगा (75) पुत्र पूंजा पटेल देर शाम अपने घर से पैदल भैरूजी मंदिर दर्शन जा रहे थे। तभी बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग सहित चार जने जख्मी हो गए। जहां हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया। लेकिन रास्ते में बुजुर्ग गंगाराम ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के बेटे पेमाराम की रिपोर्ट पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इधर, हादसे में जख्मी उमेश, शांतिलाल और एक अन्य युवक का उपचार जारी है।

Published on:
17 Feb 2024 01:52 am
Also Read
View All

अगली खबर