
Vande Bharat news
उदयपुर से जयपुर सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में यात्री भार पूरा नहीं मिलने के चलते इसे सप्ताह में तीन कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन उदयपुर सिटी वाया कोटा होते हुए आगरा कैंट तक चलेगी। 2 सितंबर से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह के समय चलने वाले इस ट्रेन से लोगों को काफी लाभ होगा।वर्तमान में वंदे भारत उदयपुर से जयपुर के बीच सप्ताह में छह दिन चल रही है, लेकिन इसे 40 से 50 प्रतिशत ही यात्री भार मिल पा रहा है। इसके चलते यह ट्रेन खाली चल रही है। ऐसे में उदयपुर-जयपुर वंदेभारत को अब सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ही संचालित किया जाएगा। इसके अलावा उदयपुर-जयपुर और उदयपुर से कोटा होकर आगरा फोर्ट जानी वाली ट्रेनों का नंबर भी अलग-अलग होगा।
सुबह होगी रवाना
वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से सुबह 5.45 बजे चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोटा होते हुए पहर 2.30 बजे आगरा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन दोपहर 3 बजे आगरा से रवाना होकर कोटा होते हुए रात 11.45 बजे पर उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन के नए मार्ग के लिए किराया सूची तैयार की जा रही है। यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ट्रेन में बुकिंग करवा सकेंगे।
इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज
उदयपुर से वाया कोटा होते हुए आगरा कैंट चलने वाली ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलगी। यह ट्रेन उदयपुर से राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित की जाएगी।
उदयपुर-जयपुर तीन दिन ही चलेगी
उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा के संचालन के कारण उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा 1 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन के स्थान पर 3 दिन (बुध, शुक्र, रवि) को संचालित होगी। सोमवार, गुरुवार, शनिवार को उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी के मध्य स्थाई तौर पर रद्द रहेगी।
Published on:
08 Aug 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
