सुबह होगी रवाना वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से सुबह 5.45 बजे चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोटा होते हुए पहर 2.30 बजे आगरा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन दोपहर 3 बजे आगरा से रवाना होकर कोटा होते हुए रात 11.45 बजे पर उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन के नए मार्ग के लिए किराया सूची तैयार की जा रही है। यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ट्रेन में बुकिंग करवा सकेंगे।
इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज उदयपुर से वाया कोटा होते हुए आगरा कैंट चलने वाली ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलगी। यह ट्रेन उदयपुर से राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित की जाएगी।
उदयपुर-जयपुर तीन दिन ही चलेगी उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक नई वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा के संचालन के कारण उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत सुपरफास्ट रेलसेवा 1 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन के स्थान पर 3 दिन (बुध, शुक्र, रवि) को संचालित होगी। सोमवार, गुरुवार, शनिवार को उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी के मध्य स्थाई तौर पर रद्द रहेगी।