8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महाशिवरात्रि पर विश्व रिकार्ड- महाकाल मंदिर और घाटों पर लगेंगे 11 लाख दीये, होगी भव्य आतिशबाजी

11 लाख दीप लगाकर शहर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा। आयोजन को और भव्य व आकर्षक बनाने के लिए घाटों पर आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Ban imposed in Mahakal temple due to corona infection

नए साल के आगमन और छुट्टियों के कारण बढ़ी भीड़, 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर लगाई रोक

उज्जैन. महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार होने वाले महाआयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महाकाल मंदिर परिसर, क्षिप्रा के विभिन्न घाट सहित अन्य स्थानों पर 11 लाख दीप लगाकर शहर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा। आयोजन को और भव्य व आकर्षक बनाने के लिए घाटों पर आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।

महाआयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मंत्री मोहन यादव ने मेला कार्यालय कक्ष में अधिकारी व अन्य के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख घाटों और महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण व कोटितीर्थ के समीप दीये लगाए जाएंगे। साथ ही सभामण्डप की छत, क्षीरसागर, दशहरा मैदान, टावर चौक, शहीद पार्क, महामृत्युंजय द्वार पर भी दीये लगाने पर विचार किया जाए। शाम के समय दीयों की रौशनी जहां- जहां आकर्षक लगे और आमजन देख सकें, ऐसे स्थानों पर दीपक लगाए जाएं। इस बार का महाशिवरात्रि पर्व खास होगा और शिव नवरात्रि से ही शहर में उत्सव का माहौल बनेगा।

यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस : अचानक आए दो मामले - एक की मौत

भवन भी हो रोशन

बैठक में कहा गया कि जहां दीये ना जलाए जाने हो वहां महाशिवरात्रि पर्व पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी जाए। व्यावसायिक भवन और विभिन्न कार्यालयों पर रोशनी के लिए दीवाली की तरह सीरिज लगाई जाए। यह महाशिवरात्रि के एक हफ्ते पहले से प्रारंभ हो जाए। दीये लगाने के लिए कोटवार पंचायत सचिव, रोजगार सहायक से सहयोग लिया जाए। 12वीं कक्षा और विभिन्न महाविद्यालय के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाए।

करना होगी बड़ी व्यवस्था, ईसाई समाज करेगा भागीदारी

आयोजन के लिए न्यूनतम 11 लाख दीये व इतनी ही बत्ती की आवश्यकता होगी। इसके अलाव 15 से 16 हजार लीटर तेल लगने का अनुमान है। बैठक में दीये, तेल और बत्ती उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि कुछ स्थानीय लोगों से दीये उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की जा रही है। यादव ने कहा कि 25 फरवरी तक निर्धारित संख्या में दीये उपलब्ध हो जाने चाहिए। 1 लाख दीये जलाने में लगभग 15 से 16 हजार लीटर तेल की आवश्यकता होगी। विशेष स्थान पर डिजाइनर दीये भी लगा जाएंगे। बताया गया कि ईसाई समुदाय के द्वारा स्वीमिंग पूल औ कोठी रोड पर दीये जलाने सहयोग किया जायेगा। बैठक में जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल जगदीश पांचाल, सुरेन्द्र अरोरा कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, जिला आपुति नियंत्रक एमएल मारू साहित अन्य अधिकारीग और गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।