
यूरिया की बढ़ती किल्लत देखकर प्रशासन हुआ अलर्ट
झांझाखेड़ी सेवा सहकारी संस्था की स्टॉक पंजीयन में गड़बड़ी उजागर
नागदा। शहर में बीते दिनों से देखी जा रही यूरिया की किल्लत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के निर्देश पर बुधवार शाम को सेवा सहकारी संस्था व शहर की निजी यूरिया विक्रेताओं की दुकानों का स्टॉक चैक किया गया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि, सहकारी संस्थाओं द्वारा मांग पत्र प्रशासन को नहीं सौंपा गया है। जिसकों लेकर नायब तहसीलदार द्वारा नाराजगी जताई गई है। दरअसल बीते दिनों से शहर में यूरिया वितरण केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक अफसरों को यूरिया की कालाबाजारी किए जाने की शिकायतें भी मिल रही है। मामले को लेकर बुधवार को प्रशासन की ओर से संस्थाओं और यूरिया की निजी दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। एसडीएम के निर्देशन में नायब तहसीलदार विनोद शर्मा बुधवार की शाम करीब ाढ़े चार बजे गांव पाल्याकलां स्थित सेवा सहकारी संस्था
पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
गलत जानकारी लिखता पाया गया कर्मी
मस्टरकर्मी सोनु चौधरी दस्तावेजों की गलत जानकारी भरते पाया गया। तहसीलदार द्वारा संस्था के सहायक प्रबंधक हर्ष चौबे मौके पर बुलाया गया। जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने स्टॉक संबंधित मांगी। मस्टरकर्मी सोनू ने स्टॉक पंजी तहसीलदार को दिखाई, जिसमें अनियमितता पाए जाने पर तहसीलदार ने नाराजगी जताई है। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज हेडऊ को मौके पर बुलाया, लेकिन अधिकारी के नहीं पहुंचने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। कार्रवाई के दौरान पटवारी अनिल शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया आदि मौजूद थे।
मांग पत्र नहीं बनाने पर नाराजगी जताई
कर्मचारियों के अनुसार 7 दिंसबर को 200 बोरी और 17 दिंसबर को 200 बोरी यूरिया मिलना स्टॉक में दर्शाया गया। बुधवार की शाम तक लगभग 176 बोरी खाद वितरित करना दर्शाया, शेष बोरी के बारे में नायब तहसीलदार ने कर्मचारी उस संबंध में जानकारी नहीं दे सकें। सोसायटी में 1000 पंजीकृत किसानों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी सिर्फ 400 किसानों को युरिया खाद वितरण किया है शेष के लिए मांग पत्र जारी करना है। मांग पत्र जारी नहीं करने पर नायब तहसीलदार शर्मा ने सहायक प्रबंधक चौबे को हिदायत दी कि अतिशीघ्र मांग पत्र जारी करें ताकि किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराया जा सके।
इनका कहना है....
झांझाखेड़ी सेवा सहकारी संस्था का औचक निरीक्षण किया, जिसकी स्टॉक पंजी में कुछ अनियमितता पाई गई, जिसको गंभीर नहीं माना जा सकता। कार्रवाई के दौरान यूरिया का मंाग पत्र तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिए है।
विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार नागदा
Published on:
18 Dec 2019 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
