22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाव खाने के बाद कम हुए तेवर, बाजार में दोबारा लौटा प्याज

100 से 150 रुपए प्रति किलो भाव खाने के बाद प्याज ने अपने तेवर कम कर दिए है। दरअसल शहवासियों की थाली से गायब हो चुके प्याज ने दोबारा सस्ते दामों पर दस्तक दी है। जिसके बाद से प्याज अब 60 रुपए प्रतिकिलो सब्जी मंडी में बिकने लगा है। सब्जी विक्रेताओं का तर्क है कि, रतलाम मंडी से प्याज की अच्छी आवक हो रही है।

2 min read
Google source verification
भाव खाने के बाद कम हुए तेवर, बाजार में दोबारा लौटा प्याज

भाव खाने के बाद कम हुए तेवर, बाजार में दोबारा लौटा प्याज

एक सप्ताह में प्रति 10 रुपए की आई गिरावट
नागदा। 100 से 150 रुपए प्रति किलो भाव खाने के बाद प्याज ने अपने तेवर कम कर दिए है। दरअसल शहवासियों की थाली से गायब हो चुके प्याज ने दोबारा सस्ते दामों पर दस्तक दी है। जिसके बाद से प्याज अब 60 रुपए प्रतिकिलो सब्जी मंडी में बिकने लगा है। सब्जी विक्रेताओं का तर्क है कि, रतलाम मंडी से प्याज की अच्छी आवक हो रही है। जिससे प्याज के दामों में कमी आई है। बीते सप्ताह की बात करें तो प्याज 100 से 110 रुपए किलो तक बिका था। दामों में अत्यधिक उछाल आने के कारण कई विक्रेताओं ने प्याज बेचना ही बंद कर दिया था। लेकिन भाव कम होने के बाद से विक्रेताओं द्वारा प्याज दोबारा बेचा जाने लगा है।
विक्रेताओं में भी आई थी कमी
प्याज के दाम 100 रुपए प्रति किलो पार हो जाने से मंडी में प्याज विक्रेताओं की भी कमी आई थी। दाम बढऩे के दौरान महज 10 विक्रेताओं द्वारा ही प्याज बेचा जा रहा था। आम दिनों में मंडी में 20 से अधिक विक्रेताओं द्वारा प्याज बेचा जाता है।
ऐसे कम हुए दाम
शनिवार 110-100
रविवार 100-90
शनिवार 100-90
रविवार 100-90
सोमवार 90-80
मंगलवार 80-70
बुधवार 50-60 रुपए
(स्त्रोत : प्याज विक्रेताओं के बताए अनुसार, दाम प्रति किलो में)

यह बोले प्याज विक्रेता
बीते सप्ताह से अब तक प्याज के दामों में लगातार गिरावट आ रही है। बीते सप्ताह प्याज 80 से 90 रुपए किलो तक बेचा गया था। आवक अच्छी होने से उच्च क्वालिटी के प्याज कम दामों पर मिलने लगे है। फिलहाल प्याज 50 से 60 रुपए किलो बिक रहा है।
जफर हुसैन, प्याज विक्रेता

प्याज के मूल्य सुबह नीलामी के दौरान तय किए जाते हैं। बड़ी मंडियों से आने वाले माल के आधार पर दाम तय किए जाते हैं। बड़े आकार के प्याज 60 रुपए किलो तक बेचे जा रहे हैं। जिन्हें महीने भर तक सहेज के रखने पर खराब होने की आशंका कम हैं।
शायरा बी, प्याज विक्रेता

इनका कहना-
दो तीन दिन दिनों से रतलाम मंडी से अच्छी और कम दामों वाली प्याज की आवक शुरु हो गई है। अच्छी क्वालिटी वाले प्याज 60 रुपए प्रति किलो खुदरा में बिक रहे हैं। वहीं आमतौर पर छोटे आकार के प्याज 40 से 50 रुपए किलो खुदरा व्यापारियों द्वारा बेचे जा रहे हैं।
नीरज सैनी
अध्यक्ष, सब्जी विक्रता संघ