
उज्जैन. आप भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत फ्री में हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो 17 मई तक आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे, इसके बाद 23 जून से एक रात दो दिन की यात्रा शुरू होगी, जिसमें प्लेन से ही यात्रियों को लाया ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत पहली बार ऐरोप्लेन से चयनित वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन स्थल पहुचाया जाएगा। जिले से नगर निगम से 10, अन्य शेष नगरीय निकायों के लिए 10 व जनपद पंचायतों के लिए 12 का लक्ष्य निर्धारित किया है। आवेदन-पत्र की आखिरी तारीख 17 मई निर्धारित की है। 21 मई दोपहर 3 बजे लॉटरी से नाम लिए जाएंगे। प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर आवेदन प्राप्त होंगे। हवाई यात्रा शिर्डी के लिये 23 जून को प्रारम्भ होगी। यात्रा की वापसी एक रात, दो दिन रहेगी। जिले से 32 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा कराई जाएगी और इनके साथ एक अनुरक्षक होंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के द्वारा किया जाएगा। जिस एयरपोर्ट से यात्रा आरम्भ होगी, उसी एयरपोर्ट पर तीर्थयात्री वापस लौटेंगे। यात्रियों का चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों को वायुयान द्वारा प्रस्थान एयरपोर्ट से लेकर यात्रियों को वापस उसी एयरपोर्ट पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी। तीर्थ स्थान पर यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय आदि की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी की होगी। यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेक-इन बैग और 7 किलोग्राम वाले हैंड बैग ही ले जा सकेंगे। पात्रता से अधिक ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जायेगा, जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा।
Updated on:
11 May 2023 01:51 pm
Published on:
11 May 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
