script70 फीट ऊंचे पेड़ पर झंडा लगाने चढ़े थे, मधुमक्खियों ने बोला हमला | At 70 feet high tree flag boarded, the bees attacked spoke | Patrika News
उज्जैन

70 फीट ऊंचे पेड़ पर झंडा लगाने चढ़े थे, मधुमक्खियों ने बोला हमला

हादसे में सात घायलों को उज्जैन किया रैफर, एक की हालत गंभीर

उज्जैनSep 24, 2015 / 11:41 pm

उज्जैन ऑनलाइन

patrika

patrika

उज्जैन/नागदा. तेजादशमी पर्व के दौरान उस समय भगदड़ मच गई जब इमली के 70 फीट ऊंचे पेड़ पर झंडा लगाने चढ़े युवकों के हाथ से मधुमक्खियों का छत्ता टूट गया और मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। पर्व पर इमली के पेड़ पर झंडा चढ़ाने की परंपरा है, जिसे निभाने ग्रामीण ऊपर चढ़े थे। भगदड़ में कुछ नीचे गिरे, तो कुछ को मधुमक्खियों के डंक लगे हैं। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उज्जैन जिला अस्पताल रैफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
शहर से लगभग 8 किमी दूर गांव भीमपुरा में मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के रौद्र रूप से जान बचाने के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भागना पड़ा। लगभग 30 मिनट बाद स्थिति नियंत्रण में आई। घायलों को पहले नागदा व बाद में उज्जैन रैफ र किया गया। यह घटना गुरुवार को हुई है।

ये हुए घायल

मनोहर पिता नागूसिंह दमामी (35), गोवर्धन पिता कालूराम भील (19), राजू पिता रामसिंह गुर्जर (18), मनोहर पिता रामसिंह गुर्जर (15), गट्टू पिता फतेहसिंह (10), अमर पिता बाहादरसिंह बागरी (35), श्यामलाल पिता अंबराम बागरी (20) घायल हो गए। राजू का उपचार पाटीदार अस्पताल में चल रहा है। दशहत से लोग मकानों में घुस गए। जब पर्व मनाया जा रहा तब मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा थी।

इन्होंने कहा

गांव भीमपुरा में मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भगवानसिंह डोडिया, जनपद सदस्य, खाचरौद जनपद पंचायत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो