
devotees
उज्जैन। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus) के चलते एक बार फिर से सख्ती शुरु हो गई है। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में संक्रमण रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों को बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
वहीं संक्रमण के चलते अब महाकाल बाबा की भस्म आरती में भक्त (Mahakal Temple) शामिल नहीं हो सकेंगे। बीते दिनों से बढ़ते संक्रमण के चलते ये फैसला लिया गया है। इससे पहले कहा गया था कि महाशिवरात्रि के बाद भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन बढ़ते कोरोना के चलते इसे फिर से टाल दिया गया है।
बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि शहरों से बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने आ रहे हैं। महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में मंदिर समिति संभावित संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
कम की जाएगी संख्या
मंदिर में कोरोना के चलते सिर्फ श्रद्धालु, बल्कि पण्डे-पुजारी भी बिना मास्क के महाकाल मंदिर में नजर नहीं आएंगे। उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश पहले की तरह प्री-बुकिंग से ही मिल पाएगा। वहीं हर दिन अलग-अलग स्लॉट में बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम की जाएगी।
Published on:
19 Mar 2021 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
