
news,Hindi,booking,Temple,Ujjain,Onlin,mahakal,
उज्जैन.महाकाल मंदिर में हमेशा की तरह वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष के प्रथम दिन के लिए ऑनलाइन भस्मआरती को ब्लॉक कर दिया जाता हैं। इसी के चलते श्रद्धालु ३१ दिसंबर 2019 और 01 जनवरी 2020 को तड़के होने वाली भस्मआरमी की ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेंगे। इन दोनों दिनों की बुकिंग के लिए ऑफ लाइन आवेदन करना होगा। महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन तड़के होने वाली भस्म आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालु उत्साहित रहते हैं। इस दौरान हर साल 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को भस्मारती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की जद्दोजहद रहती है। मंदिर प्रशासन द्वारा हर वर्ष साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की अधिक को देखते हुए भस्मआरती ऑनलाइन बुकिंग नहीं की जाती है। इस बार भी दोनों दिन के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने एक माह पहले ऑनलाइन बुकिंग बुकिंग ब्लॉक कर दी है।
700 अनुमति जारी होती ऑनलाइन
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा करीब तीन माह पहले ऑफलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं से पैसे लेकर अनुमति कराने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। रुपए लेकर अनुमति दिलाने वाले दलालों को रोकने के लिए ऑनलाइन अनुमति की संख्या 400 से बढ़ाकर 700 कर दी है। इससे श्रद्धालुओंं को सुविधा मिली है। वहीं मंदिर समिति की आय में भी इजाफा हुआ है।
मल्टीलेवल पार्किंग के लिए महाकाल को जमीन
अनुभाग उज्जैन नगर के अनुविभागीय एवं भू-अर्जन अधिकारी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर के पास त्रिवेणी संग्रहालय के सामने (जयसिंहपुरा) क्षेत्र की 4.452 हेक्टेयर जमीन का अवार्ड महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक को पारित किया हैं। इसके साथ ही उक्त भूमि प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के नाम दर्ज कर दी गई हैं। इस जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण प्रस्तावित हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उक्त भूमि पर महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के अन्र्तगत जनसुविधा के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। राजस्व विभाग की टीम द्वारा 1.432 हेक्टेयर शासकीय भूमि का कब्जा प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सीमांकन कर दिया गया। इसे प्रशासक के प्रतिनिधि सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, चन्द्रशेखर जोशी, अधीक्षक प्रेमनारायण उदैनिया द्वारा प्राप्त किया गया।
Published on:
30 Nov 2019 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
