
Administration breaks illegal bridge with JCB
सीमांकन कर सौंपी रिपोर्ट
नागदा। शासकीय कन्या महाविद्यालय की निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो सकेगी। जिसकों लेकर राजस्व अफसरों ने सोमवार दोपहर को मनोहर वाटिका स्थित शासकीय भूमि का सीमांकन कार्य किया। मौके पर पहुंचे पीआईयू द्वारा जमीन के रकबे व सीमा की जांच को लेकर सोमवार को दोबारा सीमांकन कराया गया। मामले को लेकर पीआईयू व राजस्व अफसरों का तर्क है कि, सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है, आगामी चरण में कन्या महाविद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। दरअसल सोमवार को सुबह जिला मुख्यालय से पीयूआई का दल महाविद्यालय के लिए चिन्हित की गई भूमि मनोहर वाटिका के समीप पहुंची। सीमांकन के दौरान मुख्यालय से पहुंचे दल ने करीब तीन घंटे तक भूमि का निरीक्षण किया। सीमांकन के दौरान राजस्व विभाग द्वारा जेसीबी से गड्ढे भी किए गए। जिससे कि निर्माण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस मौके पर पीयूआई के एसडीओ एसके ठीकरिया, राजस्व विभाग के आरआई आरके मित्तल, पटवारी मिर्जा नाहिद बेग आदि मौजूद थे।
मनोहर वाटिका में होगा महाविद्यालय निर्माण
प्रशासन द्वारा कन्या शासकीय महाविद्यालय के लिए राजस्व विभाग ने पाड़ल्या हल्का क्षेत्र में मनोहर वाटिका के समीप की शासकीय भूमि चिह्नित की गई है। उक्त भूमि का सर्वे क्रमांक 641, 642 व 643 है। बता दें कि, महाविद्यालय की भूमि का पूर्व में भी चार बार सीमांकन कार्य हो चुका है। लेकिन इस दौरान बारिश के कारण जमीन पर अंकित किए गए चिन्ह मिट जाने के कारण 4 माह पहले पुन:जमीन का सीमांकन शासकीय महाविद्यालय के आवेदन पर किया गया।
Published on:
23 Dec 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
