
delhi,mumbai,Ujjain,Call girl,
उज्जैन/भोपाल. उज्जैन, भोपाल और इन्दौर साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में उज्जैन की पावापुरी से दो सरगना व एक महिला को पकड़ा है, जो ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस दे रहे थे। राजधानी स्थित प्रदेश भर में साइबर सेल ने ऑनलाइन रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट का सरगना उज्जैन की पावापुरी से ही वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश में देह व्यापार चला रहा था। जो डिमांड पर दिल्ली, मुम्बई, पुणे, बैंगलुरू जैसे शहरों से लड़कियां उपलब्ध करवाता था। ये लड़कियां फ्लाइट से भोपाल आतीं थीं, जो इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर व आसपास के शहरों में एस्कार्ट सर्विस देती थी। इन कार्लगल्र्स का एक रात का रेट 10 से 15 हजार रुपए था। संयुक्त कार्रवाई मेंं साइबर पुलिस ने दो दिन पूर्व उज्जैन से इन्दौर रोड पावापुरी के सामने से दो युवकों सहित दिल्ली की एक कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली का है सरगना
साइबर पुलिस को लगातार ऑनलाइन रैकेट की शिकायत मिल रही थी। सूचना के बाद पुलिस ने इस तरह की संदिग्ध वेबसाइट की सूची तैयार की और इस पर मॉनिटरिंग शुरू की तो सामने आया कि एक वेबसाइट के माध्मस से अश्लील चित्र प्रदर्शित कर लोगों को मोबाइल नंबर से कॉलगर्ल उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए ये वाट्स एप का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने जब इसमे तहकीकात की तो पता चला कि इस वेबसाइट को उज्जैन से संचालित किया जा रहा है। २७ अपै्रल को भोपाल साइबर पुलिस उज्जैन पहुंची और टीम के साथ इन्दौर रोड स्थित त्रिवेणी विहार कॉलोनी के सामने से सुनील राठौर को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ में सामने आया कि सुनील अपने साथी मुकेश कुमार महतो निवासी झारखंड के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों व अन्य राज्यों में ऑनलाइन एस्कार्ट रैकेट चला रहा था। सुनील मूलत: दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरोह के मुख्य सरगना सुनील कुमार राठौर और उसके सह आरोपी मुकेश कुमार महतो ने उज्जैन के पॉश इलाके में फ्लैट किराये पर ले रखा था। वहीं से भोपाल एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से अपना फोन नंबर प्रदर्शित कराकर ग्राहकों से संपर्क स्थापित कर व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे।
हाइप्रोफाइल लोगों की तलाश
देह व्यापार का रैकेट चलाने वाले बड़े शहरों से ही लड़कियों को बुलाते थे। एक रात का 10 से 15 हजार रुपए तय कर रखा जाता था। पुलिस का कहना है एक रात में 10-15 हजार रुपए आम आदमी खर्च नहीं करेगा। ऐसे में पुलिस हाइप्रोफाइल लोगों के बारे में व गिरोह के सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सुनील कुमार राठौर उर्फ विपुल पिता राजाराम राठौर (30), पता - प्रेमनगर किवाडी रोड नागलोई दिल्ली, वर्तमान म.न. 18 पावापुरी, इन्दौर रोड, उज्जैन
2. मुकेश कुमार महतो पिता रघुवीर महतो (25) पता - जिला चतरा, झारखंड
3. प्रियंका मंडल (परिवर्तित नाम) (23) निवासी लक्ष्मी नगर, आनंद विहार माडावली, दिल्ली
इनका कहना है
साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में २७ अप्रैल को उज्जैन की पावापुरी से दो युवक व एक महिला को पकड़ा है। जिनसे भोपाल साइबर सेल पूछताछ कर रही है।
दीपिका शिंदे, प्रभारी, साइबर सेल उज्जैन
Published on:
29 Apr 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
