20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र स्टेट हाइवे नंबर 17 पर सीमेंट से भरा ट्राला पलटा, जनहानि नहीं

मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे नंबर स्थित 17 स्थित नागदा बायपास मार्ग पर रविवार अलसुबह सीमेंट से भरा ट्रक पलटी खा गया। गनीमत रही कि, इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
मप्र स्टेट हाइवे नंबर 17 पर सीमेंट से भरा ट्राला पलटा, जनहानि नहीं

मप्र स्टेट हाइवे नंबर 17 पर सीमेंट से भरा ट्राला पलटा, जनहानि नहीं

नागदा। मध्य प्रदेश स्टेट हाईवे नंबर स्थित 17 स्थित नागदा बायपास मार्ग पर रविवार अलसुबह सीमेंट से भरा ट्रक पलटी खा गया। गनीमत रही कि, इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना रविवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना बायपास मार्ग पर महिदपुर नाके चौराहा पर हुई। जहां पर दिनभर कई लोगों की चहल पहल होती है, यदि ट्रक दोपहर को पलटता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्राला क्रं आरजे 09 सीसी 6534 निम्बाहेड़ा (राजस्थान) से मप्र के देवास जिले के हाटपिपल्या जा रहा था। नागदा में महिदपुर चौराहा पर सुबह 4 बजे ट्राला पलटी खा गया, जिससे ट्राले में रखी सीमेंट की लगभग 500 से अधिक बोरी सड़क पर गिर गई। बाद में अन्य ट्रक में सीमेंट की बोरी कर जेसीबी व क्रेन के माध्यम से ट्राले को मार्ग से हटाया गया।

चार पलटी खा चुके है वाहन
जिस मोड़ पर यह दुर्घटना वहां पर अभी तक चार बार ट्रक व ट्राले पलटी खा चुके है। पहली दुर्घटना लगभग 03 वर्ष पूर्व पत्थर से भरा एक ट्रक उज्जैन से जावरा कि और जा रहा था, जो मोड पर पलटी खा गया था,इस दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत भी हो गई थी।
क्यों होती है बार-बार दुर्घटना
स्टेट हाईवे नं 17 उज्जैन-जावरा पर स्थित बायपास पर महिदपुर चौराहा पर एक मोड़ है। यह मोड़ इतना खतरनाक है कि जब भी कोई वाहन आता है तो वह पूरा छूक जाता है, ऐसे एक तरह लोड़ अधिक होने से वाहन पलटी खा जाता है।