7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेगा उद्यमिता आयोग, नेतृत्व करेगा स्वदेशी जागरण मंच

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के दो दिवसीय प्रांतीय वर्ग के उद्घाटन में प्रदेश में उद्यमिता आयोग का गठन करने की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
MP government will run from Pachmarhi for 3 days till 16 June

MP government will run from Pachmarhi for 3 days till 16 June (फोटो सोर्स: @schooledump)

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के दो दिवसीय प्रांतीय वर्ग के उद्घाटन में प्रदेश में उद्यमिता आयोग का गठन करने की घोषणा की। इसका संचालन स्वदेशी जागरण मंच करेगा। यह युवाओं को रोजगार देने वाले उद्यमी बनाने की दिशा में काम करेगा।

ये भी पढ़ें - एमपी में अब पंचायतें भी ऑनलाइन, ऐसा किया तो नप जाएंगे अधिकारी और कर्मचारी

युवा सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं...

सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव(CM Moahan Yadav) ने कहा, हम प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को आत्मा की तरह स्वदेशी से जोड़कर आगे बढ़ा रहे हैं। अब समय है कि युवा सिर्फ नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। प्रदेश सरकार इसके लिए ठोस ढांचा तैयार कर रही है।

स्वदेशी विचार तक नहीं, व्यवस्था का हिस्सा बने

सीएम डॉ. यादव ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील की। प्रधानमंत्री स्वयं स्वदेशी अपनाने का आह्वान कर रहे हैं और हम इसे केवल विचार तक सीमित नहीं, व्यवस्था का हिस्सा बनाएंगे। इस मंच से की गई उद्यमिता आयोग की घोषणा को प्रदेश में स्वरोजगार, स्टार्टअप और लघु उद्योगों के विस्तार की दिशा में निर्णायक पहल माना जा रहा है। आयोग युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और पूंजी सहायता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।