19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट विंडो पर गंदगी देख डीएम पर नाराज हुए डीएम

रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता गुरुवार शाम को नागदा पहुंचे। जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक रेलवे अधिकारियों एवं आरपीएफ जवानों के साथ स्टेशन के चारों तरफ घूमकर व्यवस्थाएं देखीं।

2 min read
Google source verification
patrika

टिकट विंडो पर गंदगी देख डीएम पर नाराज हुए डीएम,टिकट विंडो पर गंदगी देख डीएम पर नाराज हुए डीएम

रेलवे परिसर में लगाएंगे फ्लेग स्टैंड
नागदा। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनित गुप्ता गुरुवार शाम को नागदा पहुंचे। जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक रेलवे अधिकारियों एवं आरपीएफ जवानों के साथ स्टेशन के चारों तरफ घूमकर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कई खामियां नजर आई। डीआरएम स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई वहीं यहां स्टॉल पर जनता खाने के पैकेट नहीं मिलने स्टॉल संचालक एवं स्टेशन मास्टर भूपसिंह को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्होंने जब जनता खाने के पैकेट नहीं मिलने पर संचालक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि खाने के पैैकैट शाम के समय उपलब्ध रहते है जिस डीआरएम तर्क दिया हमें जनता खाने का पैकेट चाहिए तो उन्हें कैसे मिलेगा। स्टॉल संचालक जब कोई जवाब नहीं दे सका तो उन्होंने 24 घंटे जनता खाने के पैकेट रखने की हिदायत दी। उसके बाद वे जब टिकिट विंडों की तरफ पहुंचे तो उन्हें कांच पर गंदगी दिखाई पड़ी तो उन्होंने कहा स्टेशन परिसर में सफाई कराने से पहले इसे साफ कराने की जरुरत है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि रेलवे डीआरएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आए थे या सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने। उनके साथ डीसीएम एनआर मीणा, सीनीयि डीएम नरेंद्र मीणा, सीनियर डी पावर ललीतसिंह तौमर थे। निरिक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर धूपसिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी एमआर मंसूरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पीएनआर स्टेट्स मशीन मिली बंद
पूछताछ कार्यालय के बाहर लगी पीएनआर स्टेटस मशीन को देख डीआरएम ने स्टेशन मास्टर से पूछा ये मशीन किस चीज के लिए तो वे बता नहीं पाए। तो डीआरएम ने कहा जब स्टेशन मास्टर को ही नहीं पता ये मशीन किस चीज के लिएतो जनता को क्या समझ आएगी। इस मशीन पर नोटिस बोर्ड चस्पा किया जाए। उसके बाद जब डीआरएम ने पीएनआर चैक करने के लिए अधिकारियों को कहा तो मशीन का डिस्पले ही बंद मिला। उसे दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।