
कॉलेज स्टूडेंट्स की 15 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा
उज्जैन. विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन के अंतर्गत आनेवाले स्टूडेंट्स की पूरक परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी तक चलेगी, परीक्षा का टाइम टेबल और दिशा निर्देश यूनिवर्सिटी से संबंधित महाविद्यालयों को भेज दिए गए हैं। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी।
3 जनवरी तक दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार विक्रम यूनिवर्सिटी के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए, द्वितीय और तृतीय वर्ष पूरक और विशेष अवसर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है, ये परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। ये परीक्षाएं पहले तीन बार कैंसिल हो चुकी थी, क्योंकि पुर्न मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया था, अब ये परीक्षाएं कल से प्रारंभ होगी।
ये सात संभाग आएंगे विक्रम के अंतर्गत
विक्रम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले सात संभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत सुमन मानविकी भवन उज्जैन, शासकीय केपी कॉलेज देवास, शासकीय बीएसएन कॉलेज शाजापुर, शासकीय राजीवगांधी कॉलेज मंदसौर, शासकीय कला एंव सांईस कॉलेज रतलाम, शासकीय कॉलेज नीमच, शासकीय कॉलेज आगर आएंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, जो पेपर कैंसिल हुए हैं, वे अंत में कराएंगे।
Published on:
14 Dec 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
