29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो नन्हीं बालिकाओं की अच्छी सोच… जन्मदिन नहीं मनाकर दान किए 50 हजार से अधिक रुपए

पीएम तथा सीएम रिलीफ फंड में 31000-31000 की राशि ट्रांसफर की

less than 1 minute read
Google source verification
Good thinking of two little girls ... donated more than 50 thousand r

पीएम तथा सीएम रिलीफ फंड में 31000-31000 की राशि ट्रांसफर की

महिदपुर रोड. नगर के भंडारी परिवार जैन समाज के दो नन्हों ने वैश्विक महामारी कोरोना के राष्ट्रव्यापी प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा की सहमति से अपने बर्थडे पर होने वाले खर्च की राशि में जोड़ कर पीएम तथा सीएम रिलीफ फंड में 31000-31000 की राशि आरटीजी एस द्वारा ट्रांसफर की। शनिवार को नव्या तथा भूमिका अपने पापा रितेश तथा मामा अजय मनीष, शुभम तथा संकेश चौरडिय़ा तथा दादाजी के आरक्षी केंद्र पर पहुंची, जहां उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी संजय कोच्छा को चेक प्रदान किए। तहसीलदार आरके गुहा ने कहा कि नन्ही बच्चियों का सीएम, पीएम रिलीफ फंड में सहयोग करना प्रशंसनीय है। नायब तहसीलदार पुलकित जैन ने कहा कि बेटियों की पहल निश्चित ही उनके संस्कारित परिवार की पृष्ठभूमि है। प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया ने कहा कि नव्या तथा भूमिका ने कोविड-19 में बर्थडे नहीं मनाते हुए जो दान दिया है वह प्रशंसनीय है। ग्राम पंचायत प्रशासन आगामी राष्ट्रीय पर्व पर इन दोनों बेटियों का सम्मान करेगा।