
पीएम तथा सीएम रिलीफ फंड में 31000-31000 की राशि ट्रांसफर की
महिदपुर रोड. नगर के भंडारी परिवार जैन समाज के दो नन्हों ने वैश्विक महामारी कोरोना के राष्ट्रव्यापी प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाते हुए अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा की सहमति से अपने बर्थडे पर होने वाले खर्च की राशि में जोड़ कर पीएम तथा सीएम रिलीफ फंड में 31000-31000 की राशि आरटीजी एस द्वारा ट्रांसफर की। शनिवार को नव्या तथा भूमिका अपने पापा रितेश तथा मामा अजय मनीष, शुभम तथा संकेश चौरडिय़ा तथा दादाजी के आरक्षी केंद्र पर पहुंची, जहां उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी संजय कोच्छा को चेक प्रदान किए। तहसीलदार आरके गुहा ने कहा कि नन्ही बच्चियों का सीएम, पीएम रिलीफ फंड में सहयोग करना प्रशंसनीय है। नायब तहसीलदार पुलकित जैन ने कहा कि बेटियों की पहल निश्चित ही उनके संस्कारित परिवार की पृष्ठभूमि है। प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम सिसौदिया ने कहा कि नव्या तथा भूमिका ने कोविड-19 में बर्थडे नहीं मनाते हुए जो दान दिया है वह प्रशंसनीय है। ग्राम पंचायत प्रशासन आगामी राष्ट्रीय पर्व पर इन दोनों बेटियों का सम्मान करेगा।
Published on:
04 May 2020 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
