परवल में प्रोटीन, वसा, खनिज, लवण, कार्बोहाइड्रेट, निकोटिनिक अम्ल, राइबोफ्लेविन, विटामिन ए, थायमिन तथा ट्राइकोजेंथिन पाया जाता है। परवल की सब्जी खाने से भोजन पचाने की क्रिया बढ़ जाती है। इसके प्रयोग से पित्त ज्वर, पुराना बुखार, पीलिया व पेट के रोग दूर होते हैं।