30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डमरू, शंख और त्रिशूल से सजेगी महाकाल की नगरी, गुजरात की कंपनी ने शुरू किया काम

Ujjain Mahakal: 1.60 करोड़ से विद्युत पोल, जगमग लाइटिंग लगेगी, लगेंगे शिव के प्रतीक, गुजरात की कंपनी ने शुरू किया काम

2 min read
Google source verification
ujjain

महाकालेश्वर उज्जैन.

महाकाल की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को अब हरिफाटक ब्रिज से आभास हो जाएगा कि बाबा महाकाल की नगरी में आ गए हैं। ऐसा मंदिर पहुंच के प्रमुख हरिफाटक ब्रिज पर शंख, डमरू और त्रिशूल लगे डेकोरेटिव विद्युत पोल लगने से होगा। इन पर आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी।

ब्रिज की चारों भुजाओं पर लगेंगे डेकोरेटिव पोल

स्मार्ट सिटी कंपनी (Smart City Company) की ओर से इंदौर रोड पर महामृत्युंजय द्वार से लेकर हरिफाटक ब्रिज की चारों भुजाओं पर 1.60 करोड़ रुपए से डेकोरेटिव विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं। गुजरात की गायत्री इलेक्ट्रिक कंपनी को टेंडर भी हो चुके हैं। कंपनी की ओर से सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत पहले चरण में हरिफाटक ब्रिज की चारों भुजाओं पर 128 आकर्षक लगेंगे। इसमें एक भुजा पर रेलवे स्टेशन तक डेकारेटिव पोल लगाए जाऐंगे। इन पोल पर डमरू, शंख व त्रिशूल की आकृति होगी।

ब्रिज पर अंडरग्राउंड वायरिंग की

इसके साथ ही ब्रिज पर अंडरग्राउंड वायरिंग हो जाएगी। दरअसल श्री महाकाल लोक निर्माण के बाद हरिफाटक ब्रिज पर लाइटिंग पुरानी होने से ब्रिज पर अंधेरा रहता है और आभास ही नहीं होता कि पास ही में श्री महाकाल लोक है। लिहाजा ब्रिज का सौंदर्यीकरण हो रहा है।

महामृत्युंजद्वार को दूसरे फेस में संवारेंगे

स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से पहले फेस में हरिफाटक ब्रिज पर डेकोरेटिव विद्युत पोल लगाए जा रहे है। दूसरे चरण में इंदौर रोड पर महामृत्युंज द्वार से हरिफाटक ब्रिज तक पोल लगाए जाएंगे। ऐसे में इंदौर से आने वाले यात्रियों को करीब दो किमी दूर से पता चल जाएगा कि बाबा महाकाल के शहर में आ गए।

ये भी पढ़ें : किर्गिस्तान में सबूत मिलने के बाद एक्शन में सरकार, 24 से 30 जून की फ्लाइट से भारत लौटेंगे स्टूडेंट्स

140 ल्यूमेंस प्रति वॉट की लाइट से फैलेगी रोशनी

हरिफाटक ब्रिज पर लगने वाली लाइट 140 ल्यूमेंस प्रति वॉट की होगी। ल्यूमेंस रोशनी की मापक इकाई है। वर्तमान में शहर में 100 से 100 ल्यूमेंस पर वॉट की लाइट लगी है। ऐसी में 140 ल्यूमेंस पर वॉल की लाइट लगने से पूरा हरिफाटक ब्रिज रोशनी से नहा उठेगा। दूर से इसकी रोशनी लोगों को आकर्षित करेगी।

अयोध्या में लगे हैं धनुष वाले पोल

हरिफाटक ब्रिज पर लगने वाले डेकोरेटिव पोल अयोध्या में भी लगे हुए है। यहां लगे विद्युत पोल पर धनुष की आकृति बनाई गई है । चूंकि बाबा महाकाल की पहचान त्रिशुल, डमरू व शंख से है, लिहाजा शहर में इन प्रतीकों को विद्युत पोल पर लगाया जा रहा है।

इनका कहना है

हरिफाटक ब्रिज पर 1.60 करोड़ से डेकोरेटिव विद्युत पोल लग रहे हैं। पोल पर डमरू, शंख व त्रिशूल की आकृति बनी होगी। इनके लगने से श्रद्धालुओं को दूर से ही महाकाल नगरी उज्जैन का आभास होगा। जल्द ही काम शुरू होगा।

मुकेश टटवाल, महापौर

ये भी पढ़ें : Silver Rate Today: दो दिन बाद 1 लाख पार होंगे भाव, जानें क्यों ऑल टाइम हाई हो रही चांदी